झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के नेतृत्व में राज्य सरकार को एक साल पूरा हो गया है. पहली सालगिरह के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की जनता को कई सौगात दी गई हैं.
इसमें 1458.95 करोड़ रुपए की कुल 19 योजनाएं शामिल हैं. इनमें 1091.92 करोड़ रुपए की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही और 15 नई योजनाएं लॉन्च की गईं. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी किया गया.
झारखंड सरकार का प्रमुख घोषणाएं
पेंशन योजना
हेमंत सोरेन सरकार की पहली सालगिरह पर कई योनजाओं का विस्तार किया गया है. इसमें एक वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या में विस्तार करना भी है. बता दें कि राज्य में वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 3.5 लाख है जिसे बढ़ाकर 7 लाख किया गया है. इस घोषणा पर सरकार का कुल खर्च 885 करोड़ रुपए होगा.
15 लाख से अधिक लोगों को राशन कार्ड वितरित
राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक,15 लाख से अधिक लोगों को राशन कार्ड बांटे गए हैं.
शिलान्यास वाली अन्य योजनाएं
-
खिलाड़ियों को वित्तीय मदद मिलेगी
-
स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत, इसके तहत हर साल वंचित वर्गों से 10 एसटी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी.
-
रांची के धुर्वा में नेहरू पार्क का नवीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना
-
रांची शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2
-
रांची जिला के बरहे, बीजुपाड़ा में फार्मा पार्क
-
धनबाद जिला के निरसा में लेदर पार्क
-
12 ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं का डिजिटल शिलान्यास
-
चाईबासा में राजकीय फार्मेसी संस्थान
इन योजनाओं का होगा उदघाटन
-
खूंटी, चतरा, लोहरदगा, जामताड़ा, गोड्डा, बगोदर और हजारीबाग में राजकीय पॉलिटेक्निक
-
बीआइटी सिंदरी में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन
-
23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का उदघाटन
-
खूंटी जिले के फुदी में नवनिर्मित सहकारी प्रबंध व प्रशिक्षण संस्थान भवन
-
90 विद्यालय एवं सक्रवाल भवन का डिजिटल उद्घाटन