दुनियाभर में फैली महामारी और इसकी वजह से लगे लॉकडाउन ने आम जनता को बहुत परेशान किया है लेकिन सरकार द्वारा खोले गए गरीबों के लिए जनधन अकाउंट ने उन्हें इस समस्या से लड़ने में कुछ हद तक राहत भी पहुंचाया है. चाहे वो लोग किसान हो,गरीब मजदूर हो या फिर दिव्यांग हो. इन 3 चरणों के लॉकडाउन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhanmantri Gareeb kalyaan Yojna) के तहत 39 करोड़ लोगों को 34,800 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई गई है. जिनमें से ज्यादातर राशि जनधन अकाउंट में पहुंची है. इसके साथ ही इस राहत पैकेज के तहत महिलाओं के जनधन खातों में मई माह की 500 रुपए की किस्त (Installment) भी आनी शुरू हो गई है.
बिना Identity के खाता खुलवाए ?
अगर आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड नहीं है तभी भी आप बिना इन दस्तावेजों के अकाउंट खुलवा सकते है.इस योजना के अंतर्गत गरीबों लोगों का बैंक खाता शून्य यानी जीरो बैलेंस पर किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 38 करोड़ से ज्यादा खाते देशभर में खुलवाए जा चुके हैं.
जनधन खाता कैसे खुलवाए?
रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइंस के अनुसार, अगर किसी भारतीय नागरिक के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर वोटर कार्ड सहित कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं हैं तब भी वह जनधन खाता किसी भी बैंक में आसानी से खुलवा सकता है.
जन-धन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा. फिर बैंक अधिकारी की उपस्थिति में अपना एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो देना होगा.
फिर इस फोटो पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना होगा. इसके बाद बैंक अधिकारी उसका अकाउंट खोल देगा.इसके बाद खाता (Account) जारी रखने के लिए खाता खोलने की तारीख से 12 माह पूरे होने तक कोई भी कानूनी दस्तावेज (Valid Document) बनवाकर बैंक में जमा करवाना होगा, जिसके बाद यह बैंक खाता आगे तक जारी रहेगा.