झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज जेएसी 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकती है. ऐसे में छात्रों की बेचैनी भी तेजी से बढ़ रही है. झारखंड बोर्ड मैट्रिक और हायर सेकेंडरी साइंस के नतीजे दोपहर 3 बजे तक आने की उम्मीद है. स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव केके रवि कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो परिणामों की घोषणा करेंगे. इस दौरान टॉपर्स के नाम की भी जानकारी दी जाएगी. तो आइए जानें कैसे कर सकते हैं रिजल्ट चेक.
यहां करें चेक
छात्र अपना रिजल्ट जेएसी की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम सभी परीक्षार्थी jacresults.com पर भी देख सकते हैं. हमारे दिए गए लिंक को क्लिक करके छात्र सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को केवल अपना रोल नंबर व अन्य डीटेल भरना होगा. इस प्रक्रिया के बाद रिजल्ट आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगा.
आठ लाख छात्रों के भविष्य का फैसला
जेएसी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं. वहीं, क्लास 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. जेएसी कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना डेट ऑफ बर्थ व रोल नंबर की जानकारी देनी होगी.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बढ़ सकती है सैलरी, DA में 4% तक बढ़ोतरी की संभावना
बता दें कि पिछले साल यानी कि 2022 में जेएसी की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत व 12वीं की परीक्षा में 91.42 प्रतिशत छात्रों ने पास किया था.