ITDC भर्ती 2022: इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (India Tourism Development Corporation Limited, ITDC ने जीएम (इंजीनियरिंग), डीजीएम (इंजीनियरिंग), डीजीएम (एटीटी), और एएम (एटीटी) पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 मई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इसके बाद से किये गये सभी आवेदनों को रद्द (Application Cancel) कर दिया जायेगा.
पदों का पूरा विवरण (Full description of the posts)
ITDC भर्ती 2022: पदों की कुल संख्या (Total no.of Post) : 6 पद
-
जीएम (इंजीनियरिंग) (GM (Engineering) – 1 पद
-
डीजीएम (इंजीनियरिंग) (DGM (Engineering) – 1 पद
-
डीजीएम (एटीटी) (DGM (ATT) -1 पद
-
एएम (एटीटी) (AM (ATT) - 3 पद
ITDC भर्ती 2022: महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
-
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 09/05/2022
-
आवेदन की आखिरी तारीख: 30/05/2022
ITDC भर्ती 2022: आवेदन शुल्क (Application Fee)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) के मुताबिक, इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये जमा करवाना होगा.
ये भी पढ़ें: स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में निकली ट्रेनी क्लर्क और ट्रेनी ऑफिसर के पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ITDC के पदों पर कैसे करें अप्लाई (How to Apply for ITDC Posts)
इंडिया टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकले पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाना होगा. फिर होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करना है. फिर दिए गये दिशा निर्देशों के सही हिसाब से अपनी ओर से दस्तावेज और पूरी जानकारी भरनी है. आखिर में इसका एक प्रिंट आउट जरुर ले लें. ध्यान रहे कि अपना आवेदन आप 30 मई, 2022 तक ऑनलाइन भेज दें.
ऐसी ही सरकारी नौकरियों सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहे कृषि जागरण हिंदी पोर्टल के जॉब सेक्शन के साथ...