नए साल से पहले मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में सर्दी काफी बढ़ गई है. वहीं, कश्मीर में बर्फबारी हो चुकी है और दिल्ली समेत झारखंड-बिहार-राजस्थान में भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.
दिल्ली में होगी बारिश (It will rain in Delhi)
आपको बता दें कि दिल्ली के कई इलाकों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई. वीहं, अब मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, रविवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तो आइए आपको निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक, देशभर के राज्यों के मौसम का पूर्वानुमान बताते हैं.
देशभर में बने मौसमी सिस्टम (Seasonal systems built across the country)
पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर पर बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पाकिस्तान के दक्षिण में और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शामिल हो रहा है. एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में देखा जा सकता है. असम और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल (Potential weather activity during the next 24 hours)
अगर पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें, तो असम के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. वहीं, जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में छिटपुट बारिश और हिमपात हुआ. इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की वृद्धि हुई है.
ये खबर भी पढ़ें: New Year से पहले होगा मौसम में बड़ा बदलाव, पढ़िए अपने राज्य का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि (Seasonal turmoil across the country during the last 24 hours)
आपको बता दें कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है.
इसके साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कई हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार और झारखंड में भी 24 बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.