अगर आप इंडियन रेलवे में सफर करते है तो आपके लिए रेलवे विभाग बहुत जल्द एक खुशखबरी लेकर आने वाला है. जिसको सुनकर आपको बहुत प्रसन्नता होगी. जैसा कि आजकल हम देखते ही है ट्रेन का समय पर न आना, 15 -20 मिनट लेट होना तो कभी -कभी एक-दो घंटा तक लेट होना एक आम सी बात हो गई है. ट्रेन लेट होने की वजह से लोगों को घंटो प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ता है. तो इस समस्या को दूर करने के लिए और यात्रियों को अच्छी सुविधाए मुहैया करवाने के लिए IRCTC कुछ नए बदलाव करने पर विचार कर रहा है.
दरअसल मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, रेलवे विभाग बहुत जल्द हमारे देश की पहली प्राइवेट ट्रेन चलाने जा रहा है. यह एक ऐसी ट्रेन है जिसके 1 घंटे से ज्यादा लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा प्रदान किया जायेगा. IRCTC के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है
कि हम जल्द ही दिल्ली से लखनऊ रूट पर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की इस पूरी योजनाओं को अब आखिरी रूप दे रहे हैं . जिसमें यात्रियों को ट्रेन के गंतव्य तक पहुंचने में देरी होने पर कुछ रिफंड देने पर भी विचार कर रहे है. यह रिफंड यात्रियों को ई - वॉलेट में कैशबैक के तौर पर या फिर अगली यात्राओं पर कुछ हद तक छूट पर दिया जा सकेगा.
IRCTC यात्रियों को ट्रेन में हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की कोशिश कर रहा है . जिसमें यात्रियों को दूसरी बार भोजन देने और चाय, कॉफी के लिए वेंडिंग मशीनें लगवाने की योजना शामिल है. उनका मुख्य मकसद यही है कि एयरलाइंस के यात्रियों की दिलचस्पी ट्रेन यात्रा में बढ़ाना. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को रेलवे की तरफ से सुबह का नाश्ता दिया जाता है. जब तक वे लखनऊ पहुंचते है तब तक दोपहर के भोजन का समय हो जाता है. इसलिए अधिकारी का कहना है कि वे यात्रियों को अब कुछ स्नैक्स आदि भी मुहैया करवाने पर विचार कर रहे है.