Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! केले की पूरी फसल बर्बाद कर सकते हैं वायरल रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 23 August, 2023 2:04 PM IST
IPL Biologicals Ltd. Join Hands with Uzkimyosanoat, a Department of the Govt. of Uzbekistan, to Revolutionize Agriculture with Cutting-edge Agri-Biologicals

बायो-फर्टिलाइज़र्स और बायो-पेस्टिसाइड के सबसे व्यापक पोर्टफोलियो के साथ एग्री-बायोलॉजिकल्स क्षेत्र की वैश्विक स्तर की अग्रणी कंपनी आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड (आईपीएल), इंडिया और उज़्बेकिस्तान में उर्वरकों और कीटनाशकों के लिए निवेश और विकास को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले उज़्बेकिस्तान सरकार के विभाग उज्किमयोसनोट (यूकेएस) ने उज़्बेकिस्तान में एग्री-बायोलॉजिकल (माइक्रोबायल) उत्पादों की मार्केटिंग, डिस्ट्रिब्यूशन और प्रोडक्शन के लिए संयुक्त उद्यम समझौता (जेवीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। ये बायो-पेस्टिसाइड, बायो-फंगिसाइड और बायो-फर्टिलाइज़र, ऐसे बेहतरीन एग्री-इनपुट प्रोडक्ट हैं जो नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों की जगह लेंगे।

संयुक्त उद्यम समझौते में आईपीएल बायोलॉजिकल्स और यूकेएस के बीच क्रमश: 51 फीसदी और 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक होगी।

कपास और अन्य फसलों को लेकर खेतों पर किए गए प्रयोगों और इससे मिले बेहतरीन परिणामों के आधार पर कृषि मंत्रालय, उज़्बेकिस्तान और यूकेएस ने उज्बेकिस्तान के किसानों के लाभ के लिए इन उत्पादों को उज़्बेकिस्तान लाने के लिए आईपीएल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम बनाने का निर्णय किया। खेतों में व्यापक परीक्षण, लैब टॉक्स टेस्ट के बाद आईपीएल ने 11 बायो-प्रोडक्ट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है और इसके लिए अनुमति भी हासिल कर ली है। यह योजना कपास, सब्जियों और उज़्बेकिस्तान की अन्य फसलों के लिए 25 से ज़्यादा उत्पादों को उज़्बेकिस्तान में रजिस्टर कराने की है जिसमें बायो-फर्टिलाइज़र (पोषण प्रबंधन), बायो-पेस्टिसाइड (कीट नियंत्रण) और बायो-फंगिसाइड (रोग नियंत्रण) उत्पादों की पूरी श्रृंखला शामिल होगी।

इस समझौते पर 30 मई, 2023 को ताशकंद में यूकेएस कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए। यूकेएस का प्रतिनिधित्व श्री तिमूर मुखामेदजनोव, चेयरमैन ऑफ द बोर्ड और श्री अकबर कुर्बनोव, हेड ऑफ इंवेस्टमेंट्स ने किया। आईपीएल का प्रतिनिधित्व श्री हर्ष भागचंदका, प्रेसिडेंट और श्री दीपक सिंहल, हेड ऑफ इंटरनेशनल बिज़नेस ने किया।

इस संयुक्त उद्यम के बारे में श्री हर्ष भागचंदका, प्रेसिडेंट, आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड ने कहा, "इस बेहतरीन साझेदारी के तहत उज्किमयोसनोट के साथ हाथ मिलाने को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं जिसके दम पर हम अपने बेहतरीन एग्री-बायोलॉजिकल सॉल्यूशन को उज़्बेकिस्तान तक ला सकेंगे। नुकसानदायक रासायनिक कीटनाशक और उर्वरकों की जगह अपने इनोवेटिव बायो-पेस्टिसाइड, बायो-फंगिसाइड और बायो-फर्टिलाइज़र का इस्तेमाल करके हम न सिर्फ फसलों की सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं, बल्कि इससे पर्यावरण को भी लाभ होगा। यह साझेदारी स्थायी और ज़िम्मेदार कृषि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हम उज़्बेकिस्तान के किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद करते हैं।"

तिमूर मुखामेदजनोव, चेयरमैन ऑफ द बोर्ड, उज्किमयोसनोट ज्वाइंट स्टॉक कंपनी ने कहा, "आईपीएल बायोलॉजिकल्स के साथ यह रणनीतिक साझेदारी, उज़्बेकिस्तान के कृषि क्षेत्र में आधुनिकता लाने के हमारे मिशन से मेल खाती है। यह संयुक्त उद्यम आधुनिक बायो-इनपुट पेश करके कृषि के हरित और बेहतर उत्पादक कृषि परिदृश्य को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन बायो-इनपुट से उत्पादन बढ़ता है और रासायनिक निर्भरता भी कम होती है। आईपीएल बायोलॉजिकल्स के साथ मिलकर हम उज़्बेकिस्तान की कृषि के स्थायी और समृद्ध भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।" 

यह संयुक्त उद्यम उज़्बेकिस्तान के किसानों और खास तौर पर कपास के किसानों के लिए लाभदायक साबित होगा, जिससे कृषि मंत्रालय व स्थानीय वितरकों की मदद से रसायनों पर उनकी निर्भरता कम होगी और उनकी पैदावार व गुणवत्ता में सुधार होगा। ये बायोलॉजिकल उत्पाद इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से आसपास के सीआईएस देशों तक भी पहुंचाए जाएंगे।

आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड के बारे में

आईपीएल बायोलॉजिकल्स लिमिटेड की विशेषज्ञता कृषि के लिए बायोलॉजिकल सॉल्यूशंस तैयार करने में है और रोगों व कीटों से देखभाल, पौधों के पोषण व उनकी सेहत की देखभाल और मृदा प्रबंधन के 50 से ज़्यादा उत्पादों के साथ बायो-फर्टिलाइज़र और बायो-पेस्टिसाइड का सबसे व्यापक पोर्टफोलियो कंपनी के पास है। इन उत्पादों को उनकी उच्च गुणवत्ता और उनके असर के लिए जाना जाता है। रिसर्च और टैक्नोलॉजी के दम पर आईपीएल के पास शोध एवं विकास के लिए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा है जिसमें 40 से अधिक वैज्ञानिक, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एग्रोनॉमिस्ट हैं। आईपीएल के पास सबसे आधुनिक पूरी तरह एकीकृत विनिर्माण संयंत्र है जिसमें क्लास-1000 मिलावट नियंत्रण सुविधा है। 

उज्किमयोसनोट ज्वाइंट स्टॉक कंपनी के बारे में

उज्किमयोसनोट ज्वाइंट स्टॉक कंपनी (यूकेएस) रसायनों और उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए उज़्बेकिस्तान गणतंत्र का कॉरपोरेट ढांचा है। यह 10 औद्योगिक इकाइयों, 4 केमिकल क्लस्टर, एक डिज़ाइन इंस्टीट्यूट और एक रिसर्च इंस्टीट्यूट का संचालन करता है। वर्ष 2017-2022 की अवधि में यूकेएस 2.5 अरब डॉलर से भी ज़्यादा लागत वाले 16 निवेश परियोजनाओं को लागू कर चुका है।

बायो प्रोडक्ट और रासायनिक उत्पादों के खतरों के बारे में संक्षिप्त नोट

20वीं सदी के शुरुआती वर्षों में रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों की खोज ने मानवता के चेहरे को नाटकीय ढंग से बदलकर रख दिया जिसके दम पर बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए पर्याप्त मात्रा में अन्न पैदा करना संभव हो सका और मानव इतिहास में पहली बार खाद्य सुरक्षा को वास्तविकता बनाया जा सका।

लेकिन हमें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी - इन रासायनिक उत्पादों से हमारे खाने और पर्यावरण में जहर फैलने लगा। ये रसायन लंबे समय तक पर्यावरण में बने रहते हैं और कीटों में इनके प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है, इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में कीटनाशकों का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसकी वजह से कैंसर, अनुवांशिक दिक्कतें और अन्य प्रकार की परेशानियां होती हैं। बायोलॉजिकल एग्री इनपुट उपयुक्त व सुरक्षित विकल्प उपलब्ध कराते हैं। इनसे रसायनमुक्त सुरक्षित खाना मिलता है और इससे बेहतर उत्पादन व बेहतर गुणवत्ता भी सुनिश्चित होती है।

अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट पर जाएं:

आईपीएल: www.iplbiologicals.com

यूकेएस: https://uzkimyosanoat.uz/en

English Summary: IPL partners with Uzkimyosnot to revolutionize agriculture in Uzbekistan with the help of the best agri-biologicals
Published on: 23 August 2023, 02:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now