Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Krishi Yantra Yojana: रोटावेटर और मल्टी क्रॉप थ्रेशर समेत इन 6 कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% तक अनुदान, जानें कैसे उठाएं लाभ Subsidy: भेड़-बकरी पालन शुरू करना हुआ आसान! सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर किसानों को ₹15,000 तक की सब्सिडी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया!
Updated on: 28 May, 2022 11:00 PM IST
दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022

आज के समय में ड्रोन नई तकनीकों में से एक है. इस तकनीक को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार भी किसानों की भरपूर मदद कर रही है. इसी क्रम में कल यानी शुक्रवार, 27 मई को दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 (India Drone Festival 2022) का शुभारंभ किया गया है.

इस महोत्सव का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान उन्होंने देश की जनता को ड्रोन महोत्सव 2022 की बहुत-बहुत बधाई दी.

बाइक ड्रोन को किया लॉन्च

आपको बता दें कि, भारत ड्रोन महोत्सव 2022 में कृषि जागरण की टीम ने खुद जाकर शिरकत की. जहां उन्होंने एक अनोखे ड्रोन के बारे में किसान भाइयों को बताया. जो दिखने से लेकर सामान रखने तक हर एक चीज में सबसे अलग है. आपको इस ड्रोन को चलाने के लिए ना ट्रैक्टर की जरूरत, ना कार की जरूरत है. बल्कि आप बस इसे बाइक पर लेकर कहीं भी जा सकते हैं. 

बाइक ड्रोन के फीचर्स 

IoTech World Avigation Pvt. Ltd  कंपनी के हेड रितेश कुमार सिंह ने कृषि जागरण की टीम से बात करते हुए अपने इन बेहतरीन ड्रोन की खासियत के बारे में विस्तार से बताया. जिसे कल ही इस महोत्सव में लॉन्च किया गया है.

उन्होंने बाइक पर सवार इस ड्रोन के बारे में बताया कि, किसान व अन्य व्यक्ति से अपनी जरूरत के मुताबिक, किसी भी जगह पर सरलता से इसे ले जाया जा सकता है और साथ ही इस ड्रोन को आप 1 मिनट में सरलता से बाइक पर बने बॉक्स के अंदर बंद कर सकते हैं. ड्रोन के लिए इस बाइक पर बैटरी के लिए बॉक्स भी बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस ड्रोन को किसान अकेले भी उठाकर बॉक्स से बाहर निकाल सकता है और अंदर भी रख सकता है.

साढ़े छह मिनट में 25 से 30 एकड़ खेत का कार्य खत्म

कंपनी ने किसानों की सुविधा के लिए एक ऐप भी लांच किया है, जिसका नाम है ऐग्री नेट है. इस ऐप की मदद से किसान इस ड्रोन की सर्विस को पा सकते हैं. इस विषय में रितेश कुमार सिंह का कहना है कि, अगर कोई किसान इस ड्रोन को नहीं खरीद पाता है, तो वह कंपनी के एग्रीटेक ऐप को डाउनलोड करें और ओला, उबर के जैसे सर्विस पाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि, आप इस ड्रोन की मदद से करीब साढ़े छह मिनट में 25 से 30 एकड़ खेत में कार्य कर सकते हैं.

कंपनी ने इसकी सर्विस की कीमत किसानों के बजट के अनुसार ही तय की है. जिससे वह आसानी से इसकी सर्विस प्राप्त कर सके. इस ड्रोन में लाइट व बेहतरीन कैमरा और अन्य कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं.

ड्रोन चलाने के लिए लाइसेंस

रितेश कुमार ने बताया कि इस ड्रोन को चलाने के लिए व्यक्ति को थोड़ी बहुत कंप्यूटर की जानकारी होना जरूरी है और साथ ही ड्रोन को चलाने के लिए आपके पास सरकार से लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि, ड्रोन को आप सूर्य ढलने के बाद नहीं चला सकते हैं.

इस ड्रोन की कीमत

भारतीय बाजार में इस बाइक ड्रोन की कीमत लगभग 8 लाख रूपए तक है. आने वाले समय में किसान भाइय़ों को इस ड्रोन को खरीदने के लिए बेहतर सब्सिडी भी दी जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस ड्रोन को खरीदने के लिए IoTechWorld Avigation Pvt. Ltd  कंपनी 10 लाख में सब कुछ बनवाकर किसानों को देगी. जिसमें इंश्योरेंस से लेकर लाइसेंस तक सभी सुविधा कंपनी के द्वारा दी जाएगी.

English Summary: IO Teach Avigation Company launches best bike drone
Published on: 28 May 2022, 06:17 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now