माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कई प्रयास करते हैं. वह बच्चों के बचपन से ही उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसों की बचत कर शुरू कर देते हैं. मगर लोगों को सबसे अधिक चिंता बिटिया की शादी की होती है. जिसके लिए वह जन्म के बाद से ही निवेश योजनाओं में बचत शुरू कर देते हैं..
माता-पिता की यह बचत ना सिर्फ उनकी बिटिया की शादी में काम आती है, बल्कि बिटिया की उच्च शिक्षा में यह पैसे काम आते हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने कन्याओं के लिए कई निवेश योजनाएं बनाई हैं, जिनमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). इस योजना के तहत निवेश करने पर बेहतरीन रिर्टन मिलता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में की गई थी. जो कि केवल और केवल कन्याओं के बेहतर भविष्य के लिए बनाई गई थी. बता दें कि यह योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम की तहत ही काम करती है. यह योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी मानी जाती है, क्योंकि इसकी मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है.
वर्तमान में 7.6 फीसदी ब्याज दर
बता दें कि जब 2014 सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की गई थी, तब ब्याज दर 9.1 फीसदी थी, लेकिन अब यह ब्याज दर घट कर 7.6 फीसदी पहुंच गई है. वर्तमान वर्ष 2023 में भी सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी है.
टैक्स में मिलती है छूट
सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स रहित है. इस योजना में 3 अलग- अलग स्तरों पर छूट दी जाती है, जिसमें सबसे पहला है इनकम टैक्स फ्री, यानि कि इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत इस योजना में यदि कोई व्यक्ति सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश करता है तो टैक्स पर छूट दी जाएगी. दूसरा इस योजना के तहत मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा, मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होगी.
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार बायो गैस प्लांट लगाने पर दे रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन
मिलेगा 64 लाख का रिटर्न
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश करने पर निवेशकर्ताओं को हाई रिटर्न मिलता है. अभी इस योजना पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दर है. इस योजना में मेच्यरिटी 21 साल की है, जबकि निवेश 15 साल तक करना होता है और बाकि बचे सालों में ब्याज मिलता है. कुल जमा में आपको 3 गुना तक रिटर्न मिलता है. उदाहरण के लिए यदि आप 15 साल तक सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर पूरे 64 लाख रुपए की लाख की राशि मिलेगा.