देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 28 January, 2023 4:15 PM IST

माता-पिता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कई प्रयास करते हैं. वह बच्चों के बचपन से ही उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए पैसों की बचत कर शुरू कर देते हैं. मगर लोगों को सबसे अधिक चिंता बिटिया की शादी की होती है. जिसके लिए वह जन्म के बाद से ही निवेश योजनाओं में बचत शुरू कर देते हैं..

माता-पिता की यह बचत ना सिर्फ उनकी बिटिया की शादी में काम आती है, बल्कि बिटिया की उच्च शिक्षा में यह पैसे काम आते हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने कन्याओं के लिए कई निवेश योजनाएं बनाई हैं, जिनमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana). इस योजना के तहत निवेश करने पर बेहतरीन रिर्टन मिलता है.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में की गई थी. जो कि केवल और केवल कन्याओं के बेहतर भविष्य के लिए बनाई गई थी. बता दें कि यह योजना एक स्मॉल सेविंग स्कीम की तहत ही काम करती है. यह योजना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट भी मानी जाती है, क्योंकि इसकी मेच्योरिटी पीरियड 21 साल का होता है.

वर्तमान में 7.6 फीसदी ब्याज दर

बता दें कि जब 2014 सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की गई थी, तब ब्याज दर 9.1 फीसदी थी, लेकिन अब यह ब्याज दर घट कर 7.6 फीसदी पहुंच गई है. वर्तमान वर्ष 2023 में भी सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर 7.6 फीसदी है.

टैक्स में मिलती है छूट

सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स रहित है. इस योजना में 3 अलग- अलग स्तरों पर छूट दी जाती है, जिसमें सबसे पहला है इनकम टैक्स फ्री, यानि कि इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत इस योजना में यदि कोई व्यक्ति सालाना 1.50 लाख रुपए का निवेश करता है तो टैक्स पर छूट दी जाएगी. दूसरा इस योजना के तहत मिलने वाले रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता. तीसरा, मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार बायो गैस प्लांट लगाने पर दे रही सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

मिलेगा 64 लाख का रिटर्न

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश करने पर निवेशकर्ताओं को हाई रिटर्न मिलता है. अभी इस योजना पर 7.6 फीसदी सालाना ब्याज दर है. इस योजना में मेच्यरिटी 21 साल की है, जबकि निवेश 15 साल तक करना होता है और बाकि बचे सालों में ब्याज मिलता है. कुल जमा में आपको 3 गुना तक रिटर्न मिलता है. उदाहरण के लिए यदि आप 15 साल तक सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर पूरे 64 लाख रुपए की लाख की राशि मिलेगा.

English Summary: Investing in Sukanya Samriddhi Yojana will give excellent returns, future of daughter will improve
Published on: 28 January 2023, 04:20 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now