LIC Pension Scheme: किसी अच्छी स्कीम में निवेश करने से आपको रिटायरमेंट के बाद अच्छी पेंशन मिल सकती है. भविष्य में अच्छी पेंशन पाने के लिए लोग कई जगहों पर निवेश करते हैं. यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं जो निवेश करने पर अच्छी पेंशन पाना चाहते हैं तो आज हम इस लेख में जानें जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करने पर आपको रिटारमेंट के बाद 11000 रुपए मासिक वेतन मिलेगा.
एलआईसी जीवन शांति योजना
एलआईसी जीवन शांति योजना एक एकल प्रीमियम गैर-लिंक्ड योजना है जिसमें पॉलिसीधारक के पास तत्काल या धीरे-धीरे पॉलिसी भरने का विकल्प है. बता दें कि पॉलिसीधारक को दोनों विकल्पों में वार्षिक दरों में गारंटी दी जाती है. इस प्लान की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीदारी संभव है.
एलआईसी जीवन शांति योजना के लाभ
-
एक बार निवेश करने पर जीवन भर के लिए गारंटीकृत आय प्राप्त होगी.
-
जीवन शांति योजना को व्यक्तिगत आधार पर या माता-पिता, दादा-दादी, बच्चे, पोते, जीवनसाथी या भाई-बहन के साथ संयुक्त रूप से खरीदा जा सकता है.
-
ऋण सुविधा: पहला पॉलिसी वर्ष समाप्त होने के बाद, ऋण सुविधा को सुलभ बनाया जाएगा.
-
बीमा समाप्त होने की तारीख से तीन महीने बाद किसी भी समय रद्द किया जा सकता है.
-
यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के "नियम और शर्तों" से असंतुष्ट है तो वह पॉलिसी को 15 दिनों के भीतर वापस कर सकता है.
-
इस बीमा योजना से दिव्यांगजन (विकलांगता से ग्रस्त आश्रित) को अधिक लाभ मिलता रहेगा.
-
एलआईसी की इस योजना में निवेश की अधिकतम कोई सीमा नहीं है.
-
जीवन शांति योजना की न्यूनतम प्लान का प्राइस डेढ़ लाख रुपए है.
-
इस योजना में निवेश करने पर न्यूनतम 1.5 लाख रुपए निवेश करने होंगे.
ये भी पढ़ेंः LIC में 8416 रुपये की SIP से 60 वर्ष की आयु में मिलेंगे 1 करोड़ रुपये की राशि, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
हर महीने मिलेंगे 11000 रुपए
जीवन शांति योजना के मुताबिक यदि पॉलिसी धारक सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की 10 लाख रुपए वाली पॉलिसी खरीदता है तो उसे 11000 रुपए मासिक पेंशन मिलती रहेगी. तो वहीं दूसरी तरफ कम्युनिटी लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी के तहत धारक को 10,576 रुपए मासिक पेंशन के तौर पर मिलेगी.