आज के समय में हर माता -पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए कड़े प्रयत्न कर रहे हैं. लेकिन फिर इस बढ़ती महंगाई की वजह से वह अपने बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ है. इसी के मद्देनज़र लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी एलआईसी (LIC) ने एक नया प्लान लांच किया है.इस प्लान को लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मध्यम और निम्न वर्ग के दम्पति भी अपने बच्चों को एक उज्ज़वल भविष्य प्रदान कर सके. इसलिए इस प्लान का नाम कंपनी ने 'न्यू चिल्ड्रंस मनी बैंक प्लान 832' रखा है.
बता दे कि इस पॉलिसी का फायदा उन्हें तब मिलेगा जब उनका बच्चा 25 साल का हो जाएगा। अगर आपके बच्चे की अभी उम्र 11 साल है तो इस पॉलिसी का फायदा आपको 14 साल के बाद मिलेगा या फिर अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है तो फिर आपको इस पॉलिसी का फायदा 15 साल के बाद मिलेगा अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के विकास के लिए 14 लाख रुपए की पॉलिसी लेते हैं, तो फिर आपको भविष्य में करीब 27 लाख रुपए मिलेंगे. एलआईसी द्वारा लांच कि गई इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसके अंतर्गत आपको प्रतिदिन 206 रुपए निवेश करने पड़ेगे. इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु शून्य (0) वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक होनी चाहिए.
एलआईसी (LIC ) की इस पॉलिसी के अंतर्गत आप राशि का भुगतान सालाना (Yearly ) या फिर छह महीने (6 months ), तीन महीने (3 months ), या फिर हर महीने (Monthly ) भी कर सकते हैं. इस पॉलिसी की न्यूनतम (कम से कम ) बीमा राशि 1 लाख रुपए है और इसकी अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस पॉलिसी के तहत आपको एक साल में 77,334 रुपए का भुकतान करना होगा. अगर आप छह महीने बाद वाली प्रीमियम की राशि का भुगतान करना चाहते हैं तो आपको कुल 39,086 रुपए देने होंगे.अगर आप तीन महीने और मासिक प्रीमियम का भुगतान करना चाहते है, तो आपको 19,750 रुपए और 6,584 रुपए देने होंगे. यह आपकी पहले साल की प्रीमियम राशि होगी. आपको इस प्रीमियम का कुल भुगतान 12 साल तक करना पड़ेगा.