International Dog Day 2022: इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि कुत्ते हम इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त माने जाते हैं. यही नहीं जानवरों में सबसे वाफादार कुत्ते ही होते हैं. उनका प्यार बिना शर्त, बिना किसी लालच का होता है, तभी तो लगभग हर कोई कुत्तों से बेपनाह प्यार करता है. इसी प्यार को दर्शानें के लिए हर साल पूरे विश्व में 26 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस मनाया जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस का इतिहास
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस की शुरूआत सबसे पहले साल 2004 में हुई थी. साल 2004, 26 अगस्त के दिन पहली बार 'कोलीन पैगे' के परिवार ने अपने पहले कुत्ते 'शेल्टी' को गोद लिया था, उस वक्त उसकी उम्र 10 साल थी. इस दिन से हर साल 26 अगस्त को पुरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस मनाया जाने लगा.
बता दें कि कोलीन पैगे, एक मशहूर पालतू और पारिवारिक जीवन शैली विशेषज्ञ, पशु बचाव अधिवक्ता, संरक्षणवादी, डॉग ट्रेनर और लेखक थे. यही नहीं कोलीन पैगे राष्ट्रीय पिल्ला दिवस, राष्ट्रीय बिल्ली दिवस और राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस के संस्थापक भी हैं.
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस मनाने का उद्देश्य और महत्व
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों द्वारा कुत्तों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर जीवन देना है. इसके साथ ही इस दिन का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि इस दिन उन लोगों को जागरूक किया जाता है, जो लोग कुत्तों को अपना दुश्मन समझते हैं और उन्हें दुरकारते है या फिर उन्हें बीमार होने पर छोड़ देते हैं.
ये भी पढ़ें: कुत्तों में बीमारी के लक्षण और बचाव, जानिए क्या है आसान तरीके
हालांकि हम में से ज्यादातर लोग अपने सबसे प्यारे दोस्त कुत्तों के प्रति देखभाल और प्यार दिखाते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो अक्सर उन्हें बेरहमी से गाली देते नजर आते हैं. ऐसे में इस दिन ऐसे मुद्दों के बारे में कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता फैलाया जाता है.
इसलिए अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस के दिन हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि अपने सबसे प्यारे दोस्त कुत्तों के प्रति प्यार दिखायेंगे और उनकी बेहतर देखभाल करेंगे.