Neal Mohan: विश्वभर में भारतीय मूल के निवासी लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि यूट्यूब ने अपने नए सीईओ का ऐलान कर दिया है, जो कि भारतीय मूल से संबंध रखते हैं, हांलाकि अब वह अमेरिका के निवासी बन चुके हैं. यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन बन गए हैं. यूट्यूब के पूर्व सीईओ सुसान वोज्स्की के इस्तीफे के बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है.
सुसान वोज्स्की का 9 साल का कार्यकाल
बता दें कि सुसान वोज्स्की बीते 9 सालों से यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत थीं, वह साल 2014 में वह यूट्यूब की सीईओ बनीं जिसके बाद अब उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की. सुसान वोज्स्की ने पोस्ट करते हुए लिखा कि वह अब अपने पारिवारिक और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, साथ ही अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देंगी. बता दें कि वोज्स्की गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से थीं. इस्तीफे के बाद ही उन्होंने ही बताया कि यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन होंगे.
यूट्यूब के नए सीईओ नील मोहन
नील मोहन ने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की डिग्री हासिल की. अब वह यूट्यूब के नए सीईओ होंगे. वह साल 2007 में 'डबलक्लिक' के अधिग्रहण के साथ ही गूगल के साथ जुड़े. जिसके 8 सालों के बाद यानि कि वर्ष 2015 में यूट्यूब के 'चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर’ नियुक्त हुए.
सीईओ बनने के साथ ही अब वह भारतीय मूल के टॉप सीईओ की सूची में शामिल हो गए हैं. बता दें कि अभी इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर और अडोबी के सीईओ शांतनु नारायण हैं.
ये भी पढ़ेंः Youtube से हटेंगे आजतक लाइव और अन्य दो चैनल, सरकार ने जारी किए निर्देश
नए सीईओ नील मोहन ने किया शुक्रिया
नील मोहन ने यूट्यूब के नए सीईओ बनाए जाने के बाद अपनी खुशी ट्वीटर पर जाहिर करते हुए लिखा, “धन्यवाद, सुसान वोजिकी, वर्षों से आपके साथ काम करना अद्भुत रहा है. आपने यूट्यूब को रचनाकारों और दर्शकों के लिए एक असाधारण घर बना दिया है. मैं इस महत्वपूर्ण मिशन को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं”