साल 2022 में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सरकार एक के बाद एक बेहतर नौकरी की भर्तियां निकाल रही है. इसी क्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) ने भी अपने खाली पड़े एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (ICAR-IARI) के जेनेटिक्स डिवीजन के कई पदों को भरने के लिए भी कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. जिसमें युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर चयनित किया जाएगा.
आपको बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agricultural Research Institute) ने आपने एक नोटिस में बताया है कि आईसीएआर-आईएआरआई में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF), सीनियर रिसर्च फेलो (SRF), प्रोजेक्ट एसोसिएट और रिसर्च एसोसिएट व स्किल्ड वर्कर और हेल्पर की वैकेंसी निकाली गई है. उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया हैं, कि उम्मीदवार इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख को होगा वॉक इन इंटरव्यू (Walk in interview will be held on this date)
मिली जानकारी के मुताबिक, योग्य उम्मीदवारों वॉक इन इंटरव्यू यानी साक्षरता 21 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से शुरू होगा. यह इंटरव्यू नई दिल्ली में होगा. इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी जानने के लिए आपको भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iari.res.in पर जाना होगा. जहां आपकी सभी परेशानियों का हल सफलतापूर्वक मिल जाएगा.
इंटरव्यू स्थल पता (Interview Venue Address)
रूम नंबर-35, जिनेटिक्स डिवीजन, आईसीएआर- इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली- 110012.
नियुक्त व्यक्ति की सैलरी पैकेज (Appointee Salary Package)
संस्थान ने इन सभी पदों की सैलरी पैकिज (salary package) व्यक्ति की योग्यता के आधार पर तय किया जाएगा. जो कुछ इस प्रकार है.
- जेआरएफऔर प्रोजेक्ट एसोसिएट के लिए 31000 रूपए +एचआरए
- रिसर्च एसोसिएट के लिए47000 रूपए +एचआरए
- स्किल्ड वर्करऔर हेल्पर के लिए 19291 रूपए
पदों के लिए योग्यता (Qualification for the posts)
- अगर आप भी जेआरएफ और प्रोजेक्ट एसोसिएट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास जेनेटिक्स, प्लांट ब्रीडिंग, जेनेटिक्स, प्लांट ब्रीडिंग और बायोटेक्नोलॉजी विषय से मास्टर्स की डिग्री के साथ चार या पांच साल की बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
- अगर आपके पास तीन साल की बैचलर डिग्री है, तो आपको इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए पहले नेट परीक्षा को पास करना होगा. तभी आप इन सभी पदों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
- वहीं अगर आप रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करते हैं, तो आपके पास जेनेटिक्स/प्लांट ब्रीडिंग/जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्रीडिंग/बायोटेक्नोलॉजी या इसके समकक्ष डिसिप्लिन में पीएचडी के साथ तीन साल रिसर्च का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा इन पद के लिए उन व्यक्ति को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके पास मॉलिक्यूलर मार्कर्स, फील्डफेनोटाइपिंग और फील्ड क्रॉप हैंडलिंग अनुभव होगा.
- अगर आप स्किल्ड वर्कर और हेल्पर के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो आपके ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूर नहीं हैं. इसके लिए आपको बस 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही थोड़ी बहुत लैब, फील्ड और ग्लास हाउस की जानकारी होनी चाहिए.