रात के अंधेरे में अचानक से नींद खुली और फिर अपने आसपास की चीजों को तेज हिलते हुए देखा तो महसूस हुआ कि ये भूकंप के तेज झटके है. इस स्थिति को कल रात में सोये ज्यादातर लोगों ने महसूस जरूर किया होगा.
दरअसल, मंगलवार की देर रात दोपहर 2 बजे के करीब दिल्ली-एनसीआर से लेकर लखनऊ तक की धरती कांप उठी. झटका इतना तेज था कि बेड, पंखे, अलमीरा सब हिलने लगे. लोग आधी रात में ही अपने घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए और कुछ लोग तो डर से रातभर बाहर ही रहे. इस भूकंप का केद्र नेपाल रहा इसलिए इसका असर सबसे ज्यादा नेपाल में ही देखने को मिला. यहां सबसे तेज 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. नेपाल से जानमाल की हानि की भी खबर है. खबरों के मुताबिक, नेपाल में इस भूकंप की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है. दर्जनों से भी अधिक घर जमींदोज हो गए हैं. यहां राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को तैनात किया गया है. अभी भी यहां के लोग सहमें और डरे हुए हैं.
आज बुधवार की सुबह उत्तरखंड के पिथौरागढ़ में एक बार फिर से धरती हिली. यहां सुबह 6.27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 36 घंटों में भारत और आसपास के इलाकों में 6 जगह भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.