इंडिया पोस्ट ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है जिसका विभाग ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जुलाई, 2020 तय की गयी है.इसके बाद से किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts)- 4,166
मध्य प्रदेश सर्कल (Madhyapradesh Circle) - 2834 पद
उत्तराखंड सर्कल (Uttrakhand Circle) - 724 पद
हरियाणा सर्कल (Haryana Circle) - 608 पद
पदों का नाम (Name of Posts):
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
आयु सीमा (Age limit):
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है.इसके अलावा आरक्षित श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility):
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी अच्छे स्कूल से दसवीं पास होना चाहिए.केवल शर्त यह है कि उम्मीदवार ने दसवीं मैथ्स, वहां की लोकल लैंग्वेज (Local Language)और इंग्लिश विषय (English Subject) के साथ पास की हो.
कैसे करें आवेदन (How to Apply):
-
सबसे पहले उम्मीदवार को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइटindiapost.gov.in और www.appost.in/gdsonline पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
-
इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग एप्लीकेशन भरते समय करना है.
-
फिर उम्मीदवार को फीस भरनी है. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते हैं और बैंक से पैसा कटने के बावजूद अगर आपके पास कोई कंफर्मेशन मैसेज (Confirmation Message) नहीं आता है तो आपको 72 घंटे तक इंतजार करें. सर्वर डाउन की वजह से समय लग सकता है.
-
इसके बाद इंडिया पोस्ट (India Post) जीडीएस रिक्रूटमेंट 2020 का एप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
-
इसके साथ ही अपनी पोस्ट प्रिफरेंस (Post Preference) भी वहां जरूर मेंशन कर दें. जिस पद में आप ज्यादा इंट्रेस्टेड हैं.अपनी एप्लीकेशन का प्रिव्यू देखें और प्रिंट निकाल कर रख लें.
ये खबर भी पढ़े: Post Office Scheme: इस स्कीम में हर महीने 100 रुपए निवेश कर पाएं अच्छा खासा मुनाफा, जानें क्या है पूरी स्कीम