भारतीय डाक (India Post) द्वारा AP पोस्टल सर्कल, दिल्ली पोस्टल सर्कल और तेलंगाना पोस्टल सर्कल के लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियां ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए हैं. बता दें कि इन भर्तियों की कुल संख्या 3679 से अधिक है.
इन पदों पर भर्ती (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं. जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (India Post GDS Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 26 फरवरी, 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एपी डाकघर, दिल्ली डाकघर और तेलंगाना डाकघर में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2021 (India Post GDS Recruitment 2021) की भार्तियां की जा रही है. इसकी प्रक्रिया 27 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी.
पदों का विवरण
कुल रिक्तियों- 3679
AP GDS- 2296
Delhi GDS- 233
Telangana GDS-1150
आवेदन प्रक्रिया
-
उम्मीदवार इस लिंक https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p5/reference.aspx पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
-
इसके साथ ही इस लिंक https://appost.in/gdsonline/Home.aspx के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए योग्यता
-
उम्मीदवारों के पास भारत सरकार/राज्य सरकारों/संघ शासित प्रदेशों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल शिक्षा द्वारा आयोजित गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में उत्तीर्ण अंकों के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
उम्मीदवारों ने कम से कम 10 वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया हो.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
-
उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
-
आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
-
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
India Post GDS Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
-
यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष और ट्रांसमैन से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा.
-
इसके साथ ही एससी, एसटी, महिला, ट्रांसवूमन और पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित लोगों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना है.