INDIA Alliance Meeting Mumbai: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर अभी से सभी राजनैतिक दलों में उथल-पुथल मची हुई है. वहीं पक्ष-विपक्ष की पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. राजनीतिक दलों में कई बदलाव भी सामने आ रहे हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक मुबंई में होने हो रही है. इस बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन का लोगो जारी करने का कार्यक्रम होगा. यह बैठक 31 अगस्त से 1 सिंतबर को हो रही है.
I.N.D.I.A. गठबंधन
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी को चुनौती देने के लिए देश के विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी I.N.D.I.A. गठबंधन का गठन किया और इस गठबंधन के तहत देश के विपक्षी दल एक साथ आए हैं. विपक्षी दलों के कुल 26 राजनीतिक दलों ने '‘इंडिया’' गठबंधन का गठन किया था. इसमें दो नेशनल पार्टिया और 24 क्षेत्रीय पार्टियाँ हैं. इसमें सात राज्यों के मुख्यमंत्री और 142 सांसद शामिल हैं.
28 पार्टियों के 62 नेता
इस बीच पक्ष-विपक्ष में बयानों को लेकर जमकर बहस छिड़ी हुई है. इसके चलते विपक्ष लगातार बैठकें कर रहा है. वहीं विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है जो मुबंई में हो रही है. ये बैठक 31 अगस्त से 1 सिंतबर को मुबंई के ग्रैंड हयात होटल में होगी. इसकी मेजबानी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में ‘इंडिया’ गठबंधन का संयोजक कौन होगा. कोऑर्डिनेशन कमेटी के नेता कौन होंगे, गठबंधन का लोगो, झंड़ा, सीट शेयरिंग फॉर्मूला जैसे कई अहम सवालों को लेकर बैठक हो रही है.
वहीं पार्टी कयास लगा रही है कि इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की शामिल होने की संभावना है. हो सकता है बैठक में गठबंधन के लिए संयोजक के नाम का ऐलान कर दें. इस बैठक में विपक्षी गठबंधन लोगो जारी होगा.
इसे भी पढ़ें- क्या कांग्रेस शासित राज्य कृषि कानून को खारिज कर पाएंगे?