NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 9 February, 2022 11:48 AM IST
Sugarcane Cultivation

मौसम में असामान्य बदलाव ने किसानों को झकझोर के रख दिया है. पिछले कुछ दिनों में हुई  बारिश से कई किसानों को खेती में भारी नुकसान हुआ. बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर भारत के पश्चिमी क्षेत्र हुआ है. जहाँ दो महीने से अधिक समय तक असामान्य जलवायु देखी गई, जिसमें सब्जियों और गन्ने सहित बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान हुआ.

बता दें कि उत्तर भारत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में गन्ने की फसल में पिंक बोरर कीट (Pink Borer Insect) का संक्रमण देखा गया है. जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. आमतौर पर यह कीट धान और गेहूं की फसल (Paddy And Wheat Crop) पर लगने वाला कीट होता है, लेकिन अब इसका प्रकोप गन्ने की फसल पर भी हो रहा है. 

यह कीट गन्ने की फसल को नुकसान भारी मात्रा में पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हरियाणा के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र (Indian Council Of Agricultural Research Sugarcane Breeding Institute Regional Research Center ) के वैज्ञानिकों ने फसलों का सर्वे किया, तो उस दौरान फसलों में यह कीट का संक्रमण पाया, इसलिए वैज्ञानिकों ने किसानों को इस कीट के प्रकोप से बचाव के लिए सलाह दी.

गन्ने की फसल में पिंक बोरर कीट (Pink Borer Pest In Sugarcane Crop)

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कीट की सुंडी गुलाबी रंग की होती है, इसलिए इससे पिंक बोरर कहा जाता है. ये कीट गन्ने की शुरुआती अवस्था में लगता है और उनको नुकसान पहुंचाते हैं, गन्ने बुवाई बाद जब उसमें किल्ले निकलते हैं, तो ये ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. वहीँ इस कीट के छेद करने का तरीका भी अलग होता है.

इसे पढें - गन्ने की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा 50 लाख रुपए का बोनस

यह कीट किल्ले निकलते समय उसमें प्ररोह में छेद करके अंदर जाती है और नीचे की ओर खाना शुरू कर देती है. जो जमीन के नीचे का हिस्सा है, वहां तक ये चली जाती हैं. इस कीट के प्रकोप से गन्ने की फसल सूखने लगती है एवं फसल में भूसी की तरह बगास निकलने लगती है. 

पिंक बोरर कीट से बचाव (Prevention Of Pink Borer Pest)

  • सबसे पहले जब कीट का प्रकोप दिखे, तो खराब हुई फसल को काट कर फेंक दें.

  • बुवाई करते समय गन्ना के बीज पर क्लोरपायरीफास 20 प्रतिशत तरल कीटनाशी दवा 300 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें और ऊपर से मिट्टी ढक दें.

  • इसी प्रक्रिया को एक डेढ़ महीने के बाद दोबारा से दोहराएं. ऐसा करने से पिंक बोरर की सुडी, अंडे और नर व मादा कीट नष्ट हो जाएंगे .

  • समय-समय पर खेत में ट्राइकोग्रामा किलोसिस छोड़ते रहें.

  • इसके आलवा खेत में जलभराव नहीं होना चाहिए.

  • मिटटी में जलनिकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.

  • बुवाई करते समय पौध से पौध की दूरी चार फीट होनी चाहिए.

English Summary: increasing outbreak of pink borer pest in sugarcane crop, protect it like this
Published on: 09 February 2022, 11:41 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now