देश में बढ़ती महंगाई आम जनता के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डाल रही है. महंगाई का सीधा असर लोगों की जेब पर देखने को मिल रहा है. दरअसल, देश में मंगलवार के दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी भारी वृद्धि की गई है. बता दें कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एलपीजी की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी के साथ इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है.
उधर, वहीं देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, 'महा-महंगाई - भाजपा लाई'. उन्होंने अपने ट्वीट पर LPG गैस सिलेंडर की कीमत पर एक नजर डालते हुए कहा कि दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है. लखनऊ में 987.50 रुपये. कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है और वहीं चेन्नई में 965.50 रुपये तक हो गई है. इसके अलावा सुरजेवाला ने यह भी कहा कि, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”, नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”.
ये भी पढ़े ः चूल्हे में फिर लगी महंगाई की आग, 11 शहरों में LPG सिलेंडर 1000 पार
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि (Petrol and diesel prices hiked)
मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol and diesel prices) में करीब 80 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी की गई है और वहीं LPG गैस सिलेंडर पर 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. चुनावी माहौल के दौरान देश में महंगाई पर लगाम लगाई हुई थी, लेकिन जैसे कि विधानसभा चुनाव समाप्त हुए महंगाई ने लोगों की जेब खाली करना शुरू कर दिया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम (price of petrol and diesel)
आपको बता दें कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (price of petrol and diesel) अलग-अलग तय की गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (petrol price in delhi) वर्तमान समय में 96.21 रुपए प्रति लीटर है, जो पहले 95.41 रूपए प्रति लीटर थी और वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत (diesel price in delhi) करीब 87.47 रुपए प्रति लीटर है, जो पहले 86.67 रुपए प्रति लीटर थी.
अगर हम बात करें देश की राजधानी में LPG सिलेंडर (LPG cylinder) की, तो बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder price) बढ़कर 946.50 रुपए तक कर दी गई है.