अगले 2 दिन इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना, पढ़ें आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट! खेती को बनाए आसान, वीएसटी 165 DI ES इलेक्ट्रिक स्टार्ट पावर टिलर इस्तेमाल कर कम लागत में करें ज्यादा काम! केले की पूरी फसल बर्बाद कर सकते हैं वायरल रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 29 October, 2021 4:28 PM IST
Dasrath Grass

संसार और संसार की व्यवस्था पर बात करें तो हर चीज़ एक दूसरे पर निर्भर होती आई है. जैसे इंसान को जीवित रहने के लिए कई चीज़ों पर आश्रित होना पड़ता है उसी प्रकार हर कोई एक दूसरे पर निर्भर है. इन सबसे हट कर अगर रोजगारों की भी बात करें तो उसमे भी निर्भरता होती है.

आज के बदलते समय में छोटा से छोटा रोजगार किसानों को अच्छा मुनाफा दिलाता आ रहा है. ऐसे में पशुपालन जैसे रोजगार से अच्छी आय को देखते हुए अब लोग उनके लिए चारे की फसलों पर ध्यान देने लगे हैं. पशुपालन की बढ़ती मांग ने चारे की मांग को भी बाजारों में बढ़ा दिया है.

चारे की बात करें तो सिर्फ जई और बरसीम ही नहीं, बल्कि कुछ और फसलें भी हैं, जिनके जरिए पशुओं से अच्छा दूध प्राप्त किया जा सकता है. ऐसे में एक नाम है दशरथ घास (डेसमेन्थस) का यह बहुवर्षीय दलहनी चारा फसल है. इसकी उपज हर वर्ष 30 से 50 टन प्रति हेक्टेयर चारा लिया जा सकता है. चारे का पर्याप्त मात्रा में होना काफी जरुरी है.

जब तक पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा नहीं मिलेगा तब तक पशु का स्वस्थ रहना मुश्किल है. ऐसी अवस्था में चारा फसल की मांग में काफी बढ़ोतरी आई है. फसलों की उपज पर अगर बात करें तो कृषि वैज्ञानिकों कहते हैं की साल भर में इसकी छह बार कटाई की जा सकती है. आमतौर पर सूखाग्रस्त रहने वाले क्षेत्रों के यह उपयुक्त फसल है.

इसलिए यह महाराष्ट्र के किसानों के लिए चारा फसल एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि यहां कई क्षेत्रों में सूखा रहता है. महाराष्ट्र में रहने वाले किसान आधुनिक तकनीकों की मदद से इस तरह की खेती के तरीकों को सिख रहे हैं और उसका इस्तेमाल कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. वो कहते हैं कि यह 5 साल तक चलती है और इससे पशुओं की सेहत अच्छी रहती है. इसलिए अब उन्होंने मेथी घास उगाना बंद कर दिया है, क्योंकि उसकी उम्र तीन साल ही है.

अधिक मात्रा में पाया जाता है प्रोटीन

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक इस घास की यह खासियत है कि इसमें प्रचुर मात्रा में प्रोटीन की उपलब्धता होती है, जिसके कारण दलहनी चारा फसलें पशुधन उत्पादन की एक अति महत्वपूर्ण इकाई है. यहां तक की अगर व्यावसायिक डेयरी उत्पादन की बात करें, तो उसमें भी जहां हरी घासें व अन्य चारा फसलें जैसे कि हाइब्रिड नेपियर बाजरा तथा ज्वार मुख्य पशु आहार के रूप में उपयोग में लाई जाती हैं. लेकिन दशरथ घास इनमें खास है.

ये भी पढ़ें:पशुपालन के लिए 7 लाख रुपये तक का लोन और 25% सब्सिडी भी, पढ़ें पूरी खबर

चारा फसलों की मुख्य प्रजातियां

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक चारा फसलें खनिज तत्वों जैसे कि कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा भी अधिक पाई जाती हैं. विशेषज्ञों द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण के अनुसार संसार में विभिन्न चारा घासों की 620 और दलहनी फसलों की 650 प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन इनमें सिर्फ 40 घासों और 30 दलहनी फसलों को ही उचित रूप में चारे हेतु उपयोग में लाया जाता है. कुछ वर्षों में दशरथ घास एक महत्वपूर्ण और पौष्टिक दलहनी चारे के रूप में उभरी है. जिसके बाद बाजारों में और किसानों के बिच इसकी मांग और भी बढ़ गयी है.

उन्नत किस्में

पशुपालन से जुड़े विशेषज्ञ बताते हैं कि इसकी पौष्टिकता और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए अन्य देशों में जैसे आस्ट्रेलिया तथा अमेरिका में इसकी कई उन्नतशील प्रजातियां विकसित की जा चुकी हैं. बढ़ती मांग को देखते हुए ये अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में इसकी मांग और इसकी उपज में बढ़ोतरी होगी.

English Summary: Increased demand forDashrath Grass in fodder crop, farmers are getting profits from this
Published on: 29 October 2021, 04:36 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now