भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR) के भारतीय चरागाह एवं चरागाह अनुसंधान संस्थान, झांसी में बीज प्रसंस्करण व भंडारण सुविधा का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. इस मौके पर महिला कृषक सम्मेलन भी हुआ.
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोमर ने आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि वि.वि., झांसी के कुलाधिपति डा. पंजाब सिंह व कुलपति डा. ए.के. सिंह तथा भारतीय चरागाह एवं चरागाह अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. अमरेश चंद्रा के साथ तकनीकों व गतिविधियों का अवलोकन भी किया. इस प्रकार की बीज प्रसंस्करण की 3 इकाइयां संस्थान मुख्यालय के अलावा धारवाड़ व श्रीनगर स्थित क्षेत्रीय शोध केंद्रों पर बनाई गई है, जिनका वित्त पोषण कृषि मंत्रालय द्वारा 3.7 करोड़ रु. से किया गया है. महिला कृषक सम्मेलन में संस्थान- केंद्रों पर संचालित अनुसूचित जाति उप-परियोजना के तहत 50 लाख रुपए की लागत के कृषि उपकरणों का वितरण लाभार्थी महिला कृषकों को किया गया.
ये भी पढ़ेंः कृषि विज्ञान केंद्र: भारतीय किसानों की प्रगति में सहायक
तोमर ने अनुसूचित जाति उप-परियोजना के जरिये किसानों व महिला कृषकों के सशक्तिकरण के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की एवं संस्थान द्वारा विकसित 300 से अधिक चारा फसल किस्मों व विभिन्न तकनीकों के विकास के लिए भी संस्थान के वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने संस्थान के विभिन्न शोधों को अधिकाधिक कृषक प्रक्षेत्र तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही, किसानों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याInauguration of seed processing and storage facility for farmersणकारी परियोजनाओं से अवगत कराते हुए देश में पानी एवं चारे की पर्याप्त उपलब्धता की दिशा में और अधिक कार्य करने पर जोर दिया.