Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 6 September, 2019 7:24 PM IST

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले का आदिवासी विकास खंड खालवा कुपोषण के लिए पूरे ही प्रदेश में जाना जाता रहा है. लेकिन अब यह क्षेत्र सुपोषण की जंग जमकर लड़ रहा है. इनकी इस लड़ाई में हथियार बना है. यह मोटा अनाज. जी हां अब यहां पर कोदो, कुटकी, मक्का आदि पारंपरिक मोटे अनाजों की फसलों का रकबा काफी बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को इनके लाभ के बारे में लगातार जागरूक किया जाता रहा है.

अनाज से दूर हो रहा कुपोषण

मध्य प्रदेश खंडवा जिले में गत दिनों हुए सर्वे में 2676 बच्चे अति कुपोषित मिले है. इसमें 747 खालवा में है. स्पंदन समाजिक सेवा समिति भी यहां इसी काम में जुटी हुई है. समिति की सीमा प्रकाश को खालवा क्षेत्र में कुपोषण दूर करने के लिए गए प्रयासों पर राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. वह कहती है कि कुपोषण की मुख्य वजहों में आदिवासियों की परंपरागत अनाज से दूरी भी एक अहम वजह है. हमने प्रयास किया है कि आदिवासी की परंपरागत अनाज से दूरी भी एक अहम वजह है. हमने काफी प्रयास किया है कि आदिवासी कोदो, कुटकी, और मक्का की पैदावार कर इसे अपने आहार में शामिल करें, जिससे कि घरेलू खाद्य संकट की स्थिति न बनें.

फसलों का रकबा बढ़ा

कोदो और कुटकी में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन होता है, इससे शरीर को मिलता है. संस्था के प्रकाश माइकल बताते है कि वर्ष 2011 में खालवा क्षेत्र में कोदो, कुटकी की पैदावार महज दो फीसद रह गई थी, जो कि जागरूकता के बाद बढ़कर कुल दस फीसद हो गई है. इन फसलों का रकबा भी यहां आठ फीसद तक बढ़ गया है. इसके साथ ही मक्का का रकबा भी तेजी से बढ़ा है. इनका कहना है कि सरकार को कोदो, कुटकी, और मक्का को समर्थन मूल्य पर खरीदकर राशन दुकानों पर वितरित करना चाहिए. इससे स्थिति और बेहतर हो सकेगी.

जागरूकता का असर

यहां पर जागरूकता अभियान को चलाने से कुल आठ फीसद तक रकबा बढ़ा है. वह मोटे अनाज के बारे में फायदे बता रहे है. बता दें कि कोदा-कुटकी के उत्पादन का सबसे बढ़ा फायदा यह होता है कि यह कोरकू, आदिवासियों की घरेलू खाद्य श्रंखला का हिस्सा है. यह बिना कीटनाशक व कम पानी में भी बेहतर उत्पादन देता है. कुटकी का पौधा धान की तरह ही होता है. भरपूर मात्रा में प्रोटीन भरे होने के कारण यह पोषाहार के रूप में बेहतर विकल्प होते है.

English Summary: In this state, malnutrition is going away with the help of Kodo and Kutki
Published on: 06 September 2019, 07:28 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now