कुछ दस्तावेज़ सिर्फ कागज के टुकड़े नहीं होते हैं, बल्कि उनका हमारी जिंदगी में एक अहम किरदार होता है. इन्हीं में से एक पैन कार्ड भी है. जी हां.. पैन कार्ड, कोई भी आर्थिक लेन देन करते समय पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर कहीं नौकरी करनी हो. हर जगह पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आपके पास पैन कार्ड न हो तो आपके ये सार काम रूक जाएंगे.
इसी बीच पैन कार्ड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. खबर है कि आपको अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी है. अगर आपने अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया तो वो एकमात्र प्लास्टिक के टुकड़े के अलावा और कुछ नहीं रह जाएगा. लिहाजा, विलंब न करते हुए फौरन आगामी 31 मार्च 2021 से पहले-पहले अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लें अन्यथा वो महज एक प्लास्टिक का टुकड़ा रह जाएगा.