बिहार सरकार सब्जी की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक सुविधा मुहैया करवाने हेतु 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक का लोन दे रही है. सब्जी की खेती करने वाले किसान भाई सरकार की इस आर्थिक सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
वर्तमान में अभी यह सुविधा प्रदेश के 20 जिलों तक ही सीमित है, लेकिन अगर सरकार की इस पहल के सुपरिणाम सामने आए, तो आगे चलकर समस्त प्रदेश के किसानों तक इसका फायदा पहुंचाया जाएगा. आइए, आगे आपको उन चुनिंदा जिलों के बारे में बताते हैं, जहां के किसान सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
इन जिलों के किसानों को मिलेगा
वर्तमान में यह योजना महज पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, भोजपुर, बक्सर, छपरा, गोपालगंज एवं सिवान के किसानों को मिलेगा. सहकारिता विभाग के मुताबिक, किसानों को यह सुविधा किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए प्रदान की जाएगी.
पहले यह सुविधा महज अनाज उत्पादक किसानों को ही प्रदान की जाती थी, लेकिन बिहार सरकार की इस पहल के बाद अब यह सुविधा सब्जी उत्पादक किसानों के लिए भी है. किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए यह आर्थिक सुविधा किसानों को प्रदान की जाएगी. माना जा रहा है कि बिहार सरकार की इस पहल के बाद अन्य राज्यों की सरकारें इस तरह के कदम उठा सकती है.
दो चरणों में मिलेगा किसानों को फायदा
बता दें कि प्रदेश के किसानों को अभी यह फायदा दो चरणों में प्रदान किया जाएगा. पहले चरण में 25 हजार किसानों को आर्थिक सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा 25 हजार किसानों को दूसरे चरण के तहत आर्थिक सुविधा प्रदान क जाएगी. बिहार सरकार के इस कदम को इसलिए सरहानीय माना जा रहा है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हो रही यास तूफान से किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसी स्थिति में बिहार सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम किसानों के लिए काफी लाभकारी बताया जा रहा है. प्रदेश के किसान भी सरकार के इस कदम का तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं.