आईआईएम (IIM ) कलकत्ता ने आज कैट रिज़ल्ट 2018 की घोषणा कर दी है. इसके परिणाम इसकी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं. देश के 100 से भी ज्यादा बिज़नेस स्कूल में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रैंस टेस्ट करवाया जाता है, जिसे पास करने के बाद ही आप संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया गया था. आज आखिरकार छात्रों का इंतज़ार खत्म हुआ है.
यह एक कंप्यूटर परीक्षा होती है. इसमें हर साल लाखों से भी ज्यादा छात्र भाग लेते है. इसमें बिज़नेस एडमिनिसट्रेशन कार्यक्रम की पढ़ाई कर छात्र बिज़नेस क्षेत्र में अपना करियर बनाते है. इसकी तैयारी के लिए 6 महीने का समय तय होता है, इसके लिए आपको अच्छी तरह से परीक्षा पैटर्न का पता होना चाहिए. इसमें वही छात्र भाग ले सकते हैं जिनके ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक हों.
इस बार कैट की परीक्षा को जिसने उर्त्तीण किया है उसे जो भी स्कोर कार्ड मिलेगा, वह 31 दिसंबर तक वैलिड रहेगा. इस स्कोर कार्ड के आधार पर वह देश के किसी भी IIM या किसी भी अन्य मैनेजमेंट संस्थान में 31 दिसंबर 2019 तक दाखिला ले सकता है.