IGNOU July 2022 Re-Registration Date: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने एक बार फिर से सभी पाठ्यक्रमों के लिए पुन: पंजीकरण (Re-Registration) की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. इससे पहले जुलाई 2022 सत्र के लिए IGNOU के री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जुलाई थी.
बता दें कि 20 मई से ही इग्नू ने Re-Registration की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अब इसकी तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में उम्मीदवार जल्दी से जल्दी आवेदन कर लें.
री-रजिस्ट्रेशन करवाने की पूरी प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं.
अब उम्मीदवार ‘Re-Registration’ के लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद नए वेबपेज में ‘Proceed for Re-Registration’ लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: IGNOU ने लॉन्च किए 3 बेहतरीन एग्रीकल्चर कोर्सेज, जानें क्यों है ये खास?
अब उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जेनरेट करने के लिए आवेदन करें.
इसके लिए नामांकन आईडी और प्रोग्राम कोड दर्ज करें.
फिर IGNOU जुलाई सत्र 2022 आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें.
अब उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड करके अपने पास प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं.
यहां आपको ये भी बता दें कि उम्मीदवार फॉर्म जमा करने के 30 दिनों के बाद इग्नू के री-रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी भी छात्र को पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा किए बिना अगले सेमेस्टर या शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.