किसानों को खेतों में यूरिया खाद (Urea) की लगातार जरूरत पड़ती रहती है. ऐसे में इफको (IFFCO) ने किसानों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे उनके बीच खाद की खरीद (Urea Purchase) को लेकर आक्रोश ना फैले. खाद किसी भी पौधे के बीज अंकुरण से लेकर उसके विकास (Plant seed germination to its development) तक में मदद करता है. तो आइये इफको की इस बेहतरीन स्कीम के बारे में जानते हैं.
यूरिया खाद के साथ मिलेगा नैनो यूरिया (Nano urea will be available with urea fertilizer)
उर्वरक के संकट को देखते हुए इफको ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई जिलों में यूरिया खाद (Urea Fertilizer) भेजी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खाद की खेप कई गोदामों तक पहुंच चुकी है और इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है.
अब ऐसे में जो किसान यूरिया खाद की अधिक मांग कर रहे हैं, उनके लिए इफको ने एक नियम जारी किया है. जी हां, अब किसानों को बोरी यूरिया खाद (Urea Fertilizer Sack) के साथ नैनो यूरिया (Nano Urea) भी खरीदना होगा.
तीन के साथ दो का फार्मूला अपनाएं किसान (Farmers adopt the formula of two with three)
दरअसल, तीन बोरी से ज्यादा यूरिया की मांग करने वाले किसानों को नैनो यूरिया की दो बोतलें (Nano Urea Liquid Bottles) दी जाएंगी. इससे किसानों की पांच बोरी की जरूरत पूरी हो जाएगी. हालांकि ऐसा देखा जा रहा है कि किसान नैनो यूरिया खरीदने में कम दिलचस्पी रख रहे हैं.
किसानों का कहना है कि नैनो यूरिया स्प्रे (Nano Urea Spray) की तुलना में बोरी यूरिया का छिड़काव खेत में करना आसान है. वहीं किसान छिड़काव की लंबी प्रक्रिया बता रहे हैं. उनका कहना है कि स्प्रे पंप से खेत में घूमना मुश्किल काम है.
लेकिन मांग इतनी ज्यादा होने की वजह से इफको को 3+2 वाला फार्मूला बनाना ही पड़ा है.
नैनो यूरिया है खेतों के लिए आवश्यक (Nano urea is essential for farms)
आने वाले समय की मांग और डिमांड को देखते हुए IFFCO राज्य में सभी किसानों को नैनो यूरिया खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
इस संबंध में इफको ऊना के बिक्री अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि "नैनो यूरिया का छिड़काव किसी भी कीटनाशक या अन्य दवा के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है. और इससे किसानों का समय भी बच सकेगा. उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया के नतीजे साधारण यूरिया से बेहतर हैं (Results of nano urea are better than normal urea). इसलिए खाद की तीन बोरियों के साथ दो नैनो यूरिया भी दिया जाएगा".
पर्यावरण और खेती के लिए है बेस्ट (Best for Environment and Agriculture)
आधा लीटर तरल नैनो नाइट्रोजन (Liquid Nano Urea) 50 किलो यूरिया के उपयोग के बराबर है और कम खर्चीला भी है. इसके अलावा, नैनो उर्वरक बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और रासायनिक उर्वरकों की तुलना में बेहतर उपज देते हैं. साथ ही यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है.