देश में खेती का सीजन शुरु होते ही खाद की कीमतों का बढ़ना और उसकी कालाबाजारी की खबरें आना बड़ा ही आम है, लेकिन ये खबरें किसानों को बड़ी निराश और परेशान करनी वली होती हैं. सीजन के समय पर किसान के लिए खाद किसी कीमती चीज से कम नहीं है, इसीलिए इसकी कीमत को कम बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार के नुमाइंदों के बयानों के अनुसार खाद की व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास कर रही है.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन IFFCO के मुताबिक केंद्र सरकार इस साल खाद की कीमतों को स्थिर बनाए रखने के लिए किसानों को भारी मात्रा में सब्सिडी देने का फैसला किया है.
किसानों को इस कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी खाद
IFFCO ने साल 2022 के खरीफ सीजन के लिए रासायनिक खाद की कीमतें जारी की हैं. आपको बता दें कि कालाबाजारी को रोकने के लिए खाद के पैकेट पर कीमतों को प्रिंट करके दिया जाएगा. वहीं रेट प्रिंट की जाएगी जिस पर खाद को बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें: 10 कीटनाशकों पर बैन, योगी सरकार के इस फैसले से किसानों पर क्या पड़ेगा असर?
इस साल सब्सिडी वाले खाद की कीमत
-
यूरिया के एक पैकेट की कीमत- 266.50 रुपए
-
डीएपी के एक पैकेट की कीमत- 1350 रुपए
-
एनपीके के एक पैकेट की कीमत- 1470 रुपए
-
एमओपी के एक पैकेट की कीमत- 1700 रुपए
बिना सब्सिडी वाले खाद की कीमत
-
यूरिया के एक पैकेट की कीमत- 2450 रुपए
-
डीएपी के एक पैकेट की कीमत- 4073 रुपए
-
एनपीके के एक पैकेट की कीमत- 3291 रुपए
-
एमओपी खाद की एक पैकेट की कीमत- 2654 रुपए