अगर आप कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. जिसका कंपनी ने अब ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस तिथि के बाद किया गया कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. Of Posts) – 28
पदों का नाम (Name of Posts)
-
मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल (उत्पाद) / मैकेनिकल (ऑटो) - 6 पद
-
केमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी (फर्टिलाइजर) - 6 पद
-
सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस/ मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस - 5 पद
-
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 3 पद
-
सिविल इंजीनियरिंग - 2 पद
-
इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग- 2 पद
-
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
महत्वपूर्ण तारीख (Important dates)
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2021 तय की गई है.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इस पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता संबधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा एससी / एसटी वर्ग के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गयी है.
भाषा की आवश्यकता (Language Required)
इसके साथ ही आवेदक के पास अपने राज्य की भाषा के लिखने, पढ़ने और बोलने का पूरा ज्ञान होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन सीबीटी परीक्षा (CBT Exam) और इंटरव्यू (Interview) में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
योग्य उम्मीदवार 31 जुलाई, 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र द्वारा इच्छुक उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं - www.iffco.in