मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 16 November, 2021 12:18 PM IST
Identify Real & Fake Fertilizers

आजकल बड़े पैमाने पर नकली खाद का धंधा चल रहा है. इस कारण कई कंपनियों पर छापे भी मारे जा चुके है. मगर इस मिलावट के दौर में किसानों को ये फ़िक्र सत्ता रही होती है कि जो खाद  (Fertilizer) वह अपने पेड़-पौधों पर ड़ाल रहें है, वो असली है या नकली.

ज़्यादातर यह देखा गया है कि असली खाद की बोरी में भी नकली खाद निकल रही है. ऐसे में पौधों पर बुरा असर पड़ता है और पैदावार सामान्य से भी कम हो जाती है. किसानों की इस परेशानी को समझते हुए कृषि जागरण एक बहुत ही खास जानकारी इस लेख में लेकर आया है. दरअसल, हम आपको बताएंगे कि आप असली और नकली खाद की पहचान कैसे करें? इसके साथ ही पेड़-पौधों को कैसे स्वस्थ रखें.

खाद को खरीदते वक्त उसके दानों को हाथों में लेकर उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. इसके लिए आपको डीएपी के बारे में समझना बहुत जरुरी है. डीएपी सख्त, दानेदार, भूरे और काले रंग का होता है. अगर आप इसे अपने नाखूनों से तोड़ने की कोशिश करते हैं, तो ये आसानी से नहीं टूटता है. यही किसी भी असली खाद की पहचान मानी जाती है.

इसके साथ ही चूने से रगड़ने पर इसमें असहनीय तीखी गंध भी निकलती है. गरम प्लेट में धीरे-धीरे गर्म करने पर डीएपी का दाना फूल जाता है. इसी तरह यूरिया की भी जांच की जा सकती है. मूल यूरिया के बीज सफेद, चमकदार, आकार में एक समान, गोल आकार के होते हैं. और यह गर्म प्लेट में रखने पर तुरंत पिघल जाता है.

नकली और असली खाद की पहचान कैसे करें? (How to identify fake and genuine fertilizer?)

  • उर्वरक की पैकेजिंग: असली उर्वरक के पैकिंग बैग पर निशान स्पष्ट और साफ होते हैं और बुनियादी जानकारी एकदम सही दी जारी है.

  • पैकेजिंग बैग सील: वास्तव में उर्वरक पैकेजिंग बैग सील के साथ ठोस तंग और सावधानीपूर्वक पैक किया जाता है.

  • उर्वरक का आकार: असली उर्वरकों के अपने मानक आकार और रंग होते हैं.

  • पानी में घुलनशील: पानी में घुली खाद की स्थिति के अनुसार सही और गलत उर्वरक में अंतर किया जा सकता है. असली फ़र्टिलाइज़र पानी में आराम से घुल जाता है. 

यह भी पढ़ें: जैविक खाद बनाने की नाडेप विधि क्या है? आइए जानते हैं

जरुरी सूचना

जब आप बाजार में खाद खरीदने जाएं, तो कुछ बुनियादी अंतरों का ध्यान रखें. बाजार में उर्वरक की कीमतें आसमान छूने के साथ, कुछ व्यापारी किसानों के लिए कम कीमतों की उम्मीद कर रहे हैं.

मगर असली व नकली समझे बिना ही पूरी रकम चुकाने व घटिया माल दिलाने में किसानों को ठगा जा रहा है. इससे फसल नष्ट हो हो जाती है. नतीजा नुकसान में तब्दील हो जाता है, इसलिए आप असली व्यापारियों से ही खाद खरीदें.

English Summary: Identify: How to identify real and fake manure?
Published on: 16 November 2021, 12:23 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now