अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी (Agriculture Job) करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, जिसे ICAR के नाम से भी जाना जाता है, के अंतर्गत आने वाले संस्थान राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो (NBSS&LUP) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है.
इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों का नाम (Name of Posts)
-
कंसल्टेंट- 03 पद
-
रिसर्च एसोसिएट- 02
-
सीनियर रिसर्च फेलो- 17 पद
-
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 44 पद
आयु सीमा (Age Limit)
-
रिसर्च एसोसिएट के पद पर आवेदन करने के लिए पुरुषों की अधिकतम आयु 40 वर्ष और महिलाओं की आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
-
सीनियर रिसर्च फेलो के पद पर आवेदन करने के लिए पुरुषों की अधिकतम आयु 35 वर्ष और महिलाओं की आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
कंसल्टेंट पद पर चयनित हुए उम्मीदवार की सैलरी 70,000 रुपये प्रति माह रखी गयी है.
-
रिसर्च एसोसिएट पद पर चयनित हुए मास्टर्स डिग्री होल्डर उम्मीदवार की सैलरी 49,000 रुपये और पीएचडी डिग्री होल्डर उम्मीदवार की सैलरी 54,000 हजार रुपये प्रति माह रखी गयी है.
-
सीनियर रिसर्च फेलो पद पर चयनित हुए उम्मीदवार की सैलरी पहले साल 31,000 रुपये और तीसरे साल से 35,000 रुपये रखी गई है.
-
प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद पर चयनित हुए उम्मीदवार की सैलरी 25,000 रुपये प्रति माह रखी गई है.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 24 सितंबर, 2021 तक इस ईमेल आईडी nbssgis@gmail.com द्वारा मेल करना है.
इसका आवेदन फॉर्म का प्रारूप राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो की वेबसाइट (NBSS&LUP) https://www.nbsslup.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.