अगर आप कृषि क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहें हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंध अकादमी जिसे NAARM के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्ती निकाली है.
इस पर एनएएआरएम अधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नियमों के मुताबिक दोनों पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एनएएआरएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पदों का नाम (Name of Posts)
-
यंग प्रोफेशनल II -18
-
ऑफिस असिस्टेंट – 1
आयु-सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 से अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
यंग प्रोफेशनल (Young Professional) पद की सैलरी - 35000 रुपये प्रति माह
-
ऑफिस असिस्टेंट (Office Assistant) पद की सैलरी – 10,000 रुपये प्रति माह
कितने माह का होगा कॉन्ट्रैक्ट
-
यंग प्रोफेशनल पद के लिए शुरुआत में यह कॉन्ट्रैक्ट 1 साल का होगा. अगर आवश्यकता हुई तो यह 1 साल और बढ़ा दिया जायेगा.
-
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए शुरुआत में यह कॉन्ट्रैक्ट 10 महीने का होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों पर उम्मीदवार की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू (Walk-in-interview) द्वारा होगी. यह इंटरव्यू 21, 23 और 27 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. इसका आयोजन आईसीएआर-एनएएआरएम, राजेंद्र नगर, हैदराबाद-30, तेलंगाना में होगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म एनएएआरएम की वेबसाइट https://naarm.org.in/ पर अपलोड कर दिया गया है. वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल उम्मीदवार यहां से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.