नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की ओर से अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए JRF या SRF (PGS) परीक्षा आयोजित की जाएंगी. यह प्रवेश परीक्षा 1 जुलाई 2019 को आयोजित की जाएगी. इसमें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) होगा.
आईसीएआर-एआईईईए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.
आईसीएआर-एआईईईए (ICAR AIEEA )(UG) -2019 :
यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें छात्रों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
आईसीएआर-एआईईईए ICAR AIEEA (PG) -2019 :
यह परीक्षा भी ढाई घंटे की होगी. इसमें छात्रों से 160 प्रश्न पूछे जाएंगे.
ICAR AICE-JRF/SRF (PGS) -2019:
यह परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी और इसमें 200 (20 + 180) प्रश्नों के साथ कुल 800 (80 + 720) अंक दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता:
आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीबी, पीसीएम, पीसीएमबी, पीसीएफ, मेडिकल कॉम्बिनेशन के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
न्यूनतम अंक:
जनरल, ओबीसी या यूपीएस श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. जबकि अगर आप एससी, एसटी, पीसी श्रेणी के के उम्मीदवार हैं तो आपको 40 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है.
ICAR AIEEA 2019 के लिए योग्यता :
आयु सीमा :
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 अगस्त 2019 तक 16 वर्ष होनी चाहिए.
ऑनलाइन भुगतान :
सभी आवेदकों को 30 अप्रैल 2019 तक अपना ऑनलाइन आवेदन करवाना होगा और साथ ही इसके शुल्क का भुगतान 1 मई 2019 तक किया जा सकता है. इसका एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा.
ICAR( AIEEA) परीक्षा में आवेदन करने के लिए फॉर्म सोमवार 1 अप्रैल 2019 को आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध हो जाएगा और इसके आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है. अधिक जानकरी हेतु संपर्क करें -@ntaicar.nic.in