सोमानी क्रॉस X-35 मूली की खेती से विक्की कुमार को मिली नई पहचान, कम समय और लागत में कर रहें है मोटी कमाई! MFOI 2024: ग्लोबल स्टार फार्मर स्पीकर के रूप में शामिल होगें सऊदी अरब के किसान यूसुफ अल मुतलक, ट्रफल्स की खेती से जुड़ा अनुभव करेंगे साझा! Kinnow Farming: किन्नू की खेती ने स्टिनू जैन को बनाया मालामाल, जानें कैसे कमा रहे हैं भारी मुनाफा! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 23 May, 2024 6:35 PM IST
डॉ ऐ के सिंह, IARI निदेशक. डॉ पीके सिंह. कृषि आयुक्त, फोटो साभार: IARI

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) पूसा ने बुधवार को बासमती धान की दो नई किस्में बाजार में उतारी हैं, जिसका लांच पूसा संस्थान के डॉ बीपी पाल ओडोटोरियम से किया गया. इस का विमोचन IARI निदेशक डॉ ऐके सिंह व् कृषि आयुक्त डॉ पी के सिंह द्वारा किया गया. आपको बता दें धान की ये किस्म किसानों की आय को बढ़ाने के साथ-साथ पानी की 35% तक बचत करेंगी. इसके आलावा इस किस्म में खरपतवार नाशी गुण भी शामिल किया गया है. यह देश की पहली गैर-जीएम हर्बिसाइड टॉलरेंट बासमती किस्में हैं.

क्या है इस किस्म में खास?

आपकों बता दें भारत हर साल बासमती चावल का रिकॉर्ड तोड़ निर्यात करता है, इस वर्ष भी भारत ने  लगभग 50 हजार करोड़ रुपये तक का बासमती चावल निर्यात किया है. लेकिन इस उपलब्धि के चलते पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश जैसे धान बेल्ट क्षेत्रों में भू-जल संकट मडराने लगा है. इस समस्या के समाधान हेतु वैज्ञानिकों ने दो नई किस्में विकसित की हैं, जिसमे पूसा बासमती-1979 और पूसा बासमती-1985. इस किस्मों की सीधी बिजाई (DSR-Direct Seeding of Rice) करने से पानी की खपत 35% तक कम होगी. इसके अलावा, इन किस्मों से किसानों की कमाई प्रति एकड़ 4000 रुपये तक बढ़ जाएगी. क्योकि इस किस्मों में खरपतवार नहीं पनपते. इसके आलावा इस किस्म की उपज 15 दिन पहले ही तैयार हो जाती है. पूसा ने इन दोनों किस्मों की बिक्री के लिए एक कंपनी को लाइसेंस भी दिया है, जिसे 'रोबिनॉवीड' नामक ब्रांड से बाज़ार में उतारा जायेगा.

600 किसानों को बांटी गई बीज किट

आपको बता दें पूसा से सीधे बीज करने के लिए पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमे करीब 600 किसानों ने पंजीकरण करवाया था, इस किसानों को आठ-आठ किलो की बीज किट 1000 रुपये में वितरित की गई. इस किस्म के जनक डॉ ऐके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस किस्म का आठ किलो बीज एक एकड़ के लिए पर्याप्त होता है. फ़िलहाल इस किस्म को पंजीकृत किसानों को दिया गया है, अगले साल तक इस किस्म का अधिक बीज तैयार हो जाएगा और इसे पूरे बासमती बेल्ट में फैलाने में मदद मिलेगी. इन किस्मों की खेती से न केवल पानी की खपत कम होगी, बल्कि धान की खेती के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव भी कम होंगे, जिससे किसानों और पर्यावरण दोनों को लाभ मिलेगा.

कम पानी वाले क्षेत्रों में वरदान है 1979 बासमती किस्म

इस दौरान IRAI निदेशक डॉ. ऐके सिंह ने बताया कि सामान्य तरीके से धान की खेती करने पर प्रति एक हेक्टेयर 150 लाख लीटर पानी की लगता है, जिसमें से करीब 15 लाख लीटर पानी की खपत केवल रोपाई के दौरान ही हो जाती है. लेकिन, पूसा बासमती-1979 और पूसा बासमती-1985 की खेती करने पर 35% तक पानी की बचत होगी, जिससे एक हेक्टेयर में लगभग 52 लाख से अधिक लीटर पानी की बचत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: ‘गर्मी की गहरी जुताई के महत्त्व’ को समझने के लिए KVK झालावाड़ में आयोजित किया गया असंस्थागत प्रशिक्षण

हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बेहतरीन

 उन्होंने बताया कि इन दोनों किस्मों को हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से वरदान साबित होने के उद्देश्य से विकसित किया गया है. इन किस्मों को विशेषतः सीधी बिजाई (DSR-Direct Seeding of Rice) के लिए तैयार किया गया है, जिससे पानी की खपत में महत्वपूर्ण कमी आएगी और पानी की किल्लत से प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिलेगी.

सीधी बिजाई: कम पानी में खेती का समाधान

डॉ ऐके सिंह ने बताया कि अगर धान की खेती कम पानी में करनी है तो उसका विकल्प सीधी बिजाई यानी डीएसआर विधि से धान की बुवाई है. इस विधि से धान की खेती करने पर पानी की खपत बहुत 35 फीसदी तक कम होगी. हालांकि, इन फायदों के बावजूद अधिकांश किसान पारंपरिक विधि से ही खेती करते हैं, जिसमें पानी की बहुत अधिक जरूरत होती है. मजदूरों और खरपतवार की समस्या भी दूर पूसा के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह कहते हैं कि पारंपरिक विधि से खेती करने पर खेत में पानी रहता है, जिससे खरपतवार की समस्या नहीं आती क्योंकि पानी हर्बिसाइड का काम करता है. जबकि सीधी बिजाई में खरपतवारों की समस्या आती है क्योंकि खेत में पानी नहीं रहता. ऐसे में खरपतवारों को निकालने के लिए किसानों को मजदूरों पर अच्छी-खासी रकम खर्च करनी पड़ती है. इसके अलावा, खरपतवारों से पोषक तत्वों का भी नुकसान होता है.

पूसा बासमती-1979 और पूसा बासमती-1985 बनेगी किसानों के लिए वरदान

कृषि वैज्ञानिकों ने इस समस्या का समाधान इन दो किस्मों के रूप में खोज लिया है. पूसा बासमती-1979 और पूसा बासमती-1985, ये दोनों किस्में हर्बिसाइड टॉलरेंट (खरपतवार नाशक-सहिष्णु) हैं. यह देश की पहली गैर-जीएम हर्बिसाइड टॉलरेंट बासमती चावल की किस्में हैं. धान की इस किस्म के साथ खरपतवार नाशी दवा का उपयोग किया जाता है, जिसमे धान को कोई नुक्सान नहीं होता लेकिन खरपतवार पूरी तरह नष्ट हो जाता है. धान की सीधी बिजाई के लिए बासमती जीआई टैग क्षेत्र के किसान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

English Summary: IARI Pusa released two new varieties of Basmati paddy Pusa Basmati1979 and Pusa Basmati1985 latest News
Published on: 23 May 2024, 06:40 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now