अगर आप भारत के निवासी है तो आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है. क्योंकि, ये भारतीयो के लिए काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसका 12 डिजिट का नंबर देना बहुत जरूरी है चाहे आपको सिम लेना हो या फिर कोई बैंक लोन, एडमिशन लेना हो या नौकरी, हर जगह इसका इस्तेमाल होता है. क्योंकि इसके जरिये ही आपकी उम्र और एड्रेस प्रूफ चेक किया जाता है जो कि आधार कार्ड में सही होना बहुत जरूरी है.
अगर आप किसी दूसरे राज्य में घर शिफ्ट कर लेते है या फिर नौकरी करते है और आपके पास नई जगह का कोई भी वैलिड एड्रेस प्रूफ नहीं है. तो आप बिनी किसी दिक्कत के आधार कार्ड का एड्रेस बदलवा सकते हैं. आप यूनीक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की तरफ से मिले आधार वैलिडेशन लेटर (Validation Letter) के द्वारा भी आप आराम से घर बैठें अपना एड्रेस प्रूफ अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड में नया एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको UIDAI लेटर का उपयोग करना होगा. इस लेटर द्वारा आधार कार्ड होल्डर के लिए कोई और भी आपका एड्रेस वेरिफाई कर सकता है. मतलब आप जिस घर के एड्रेस के लिए UIDAI से वैलिडेशन लेटर प्राप्त करना चाहते हैं, वह एड्रेस आपके परिवार के किसी सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार या फिर मकान मालिक का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनकी सहमति होना भी जरूरी है.
आधार कार्ड का एड्रेस बदलवाने की पूरी प्रक्रिया
आपको सबसे पहले आधार सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाकर अपना एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेजनी होगी. जिसके बाद आप अपने दिए गए एड्रेस पर या फिर लेटर एक सीक्रेट कोड के साथ भेजा जाएगा. जब लेटर मिल जाए तो आपको UIDAI के पोर्टल पर जाना होगा और उसके बाद वहां आपको आपके आधार पर लॉगिन करना होगा. फिर आपको इसके लिए मांगी गई सभी जानकारी और जरूरी डॉक्यूमेंट्स (अड्रेस वैलिडेशन लेटर) को अपलोड करके आप अपना एड्रेस अपडेट कर सकेंगे. आप इस प्रोसेस द्वारा सिर्फ अपना एड्रेस को ही अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल नंबर, नाम या अपनी जन्म तिथि जैसी जानकारी बदलने के लिए आपको ऑफलाइन आपके नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना पड़ेगा.
जाने ! आपके आधार कार्ड में कौन सी जानकारी मौजूद होती है
सबसे पहले आपका नाम
फिर 12 डिजिट की आधार संख्या
उसके बाद आपके नामांकन संख्या
आपकी फोटो
आपके घर का पता
आपकी जन्मतिथि
आपका लिंग
आखिर में एक बारकोड जो कि आधार कार्ड नंबर को दिखाता है