आज कल ग्रेजुएशन की डिग्री तो कई लोगों के पास है फिर भी वो नौकरी के तलाश में यहाँ-वहां भटक रहे हैं. एक अच्छी नौकरी के लिए युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, फिर भी लोगों के पास एक ढंग की नौकरी तक नहीं है. ऐसे में हमारे पास आपके लिए एक गुड न्यूज़ है. जी हाँ ग्रेजुएट पास लोगों के लिए हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से एक खुशखबरी है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने अपने एक नोटिफिकेशन में मैनेजर सहित कई खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली है. सभी योग्य उम्मीदवार अगर एक बेहतर नौकरी चाहते है और वो भी एक अच्छी सैलरी पैकेज के साथ तो यह आपके लिए यह एक सुनहरा मौका है. इसके लिए आप हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर सरलता से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 25 पदों पर ही भर्ती की जाएगी.
तो आइए अब इन पदों से जुड़ी कुछ बातों पर एक नजर डाल लेते हैं...
तारीख (date)
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि- 14मार्च 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18अप्रैल 2022 तक है.
इन पदों पर निकली भर्ती (Recruitment for these posts)
- मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक – इंजन: 01
- मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक-संक्षारण अनुसंधान: 01
- चीफ मैनेजर/डिप्टी जनरल मैनेजर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01
- मुख्य प्रबंधक / उप महाप्रबंधक विश्लेषणात्मक: 02
- असिस्टेंट मैनेजर/ मैनेजर-पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर – इंजन: 01
- सहायक प्रबंधक / प्रबंधक – उपन्यास पृथक्करण: 02
- असिस्टेंट मैनेजर / मैनेजर- कैटालिस्ट स्केल-अप: 02
- वरिष्ठ अधिकारी – पेट्रोकेमिकल्स और पॉलिमर: 03
- वरिष्ठ अधिकारी इंजन: 03
- सीनियर ऑफिसर-बैटरी रिसर्च: 01
- वरिष्ठ अधिकारी – उपन्यास पृथक्करण: 02
- सीनियर ऑफिसर – रेजिड अपग्रेडेशन: 01
- सीनियर ऑफिसर- क्रूड एंड फ्यूल्स रिसर्च: 01
- सीनियर ऑफिसर-एनालिटिकल: 01
आयु सीमा (Age Range)
ऊपर दिए गए पदों के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने योग्य उम्मीदवारों के लिए एक आयु सीमा भी तय की है. इन पदों पर उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 27 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सैलरी पैकेज (Salary package)
इन सभी पदों पर अलग-अलग सैलरी पैकेज तय की गई है. चयनित उम्मीदवारों को लगभग 60 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी. यही नहीं सभी पदों पर उम्मीदवारों की योग्यता के अनुसार भी सैलरी तय की जाएगी. साथ ही उन्हें कंपनी की अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होगी.