75 एचपी रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, जो है किसानों की पहली पसंद हल्दी की खेती ने बदली इस किसान की किस्मत, आज है लाखों में कारोबार PMFBY: फसल खराब पर देश के कई किसानों को मिलता है मुआवजा, इस नंबर पर करें शिकायत खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 30 March, 2021 6:19 PM IST
Clash

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह का हायतौबा मचा हुआ है, उसे लेकर पूरे देश में जिस तरह की बहस छिड़ी हुई है, उससे तो आप भलीभांति परीचित ही होंगे. विदित हो कि कृषि कानूनों को लेकर दो तरह के गुटों का उदय हो चुका है. एक ऐसा गुट का जो इस कानून का समर्थन कर रहा है और एक ऐसा गुट जो इस कानून के विरोध में अपने स्वर को मुखर कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई है कि पटियाला में कुछ लोगों को कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाकर किसानों के समर्थन करने के एवज में भारी कीमत चुकानी पड़ गई.

जानें पूरा माजरा

यहां हम आपको बताते चले कि पटिलाया में 9 लोग किसान के पक्ष में अपनी आवाज मुखर कर रहे थे, तभी तेज तफ्तार कार ने आकर उन्हें कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बहरहाल, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी को किसानों को पक्ष में अपनी आवाज उठाने की कीमत में अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है, बल्कि इससे पहले भी विगत 26 जनवरी को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हो गए थे. अभी ताजा मामला विगत सोमवार को पटियाला के थापर कालेज नजदीक भादसो रोड  के सामने हुआ है. बहरहाल, अब इस पूरे मामले की सच्चाई सभी के सामने आ सके इसके लिए पूरा पुलिस अमला इसकी जांच में जुट चुका है.

वहीं, मृतक की पहचान 65 वर्षीय इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायलों की पहचान ऋतु रानी, राहुल कुमार, नायरा, परमवीर सिंह, दीपू, जस, गुरप्रीत सिंह और परमवीर सिंह के तौर पर हुई है.  

दिल दहला देने वाला था मंजर: प्रत्यक्षदर्शी

उधर, इस पूरे मंजर की विकरालता को बयां करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि वाहन की रफ्तार इस कदर तेज थी, इसकी चपेट में आकर 65 वर्षीय बुजुर्ग शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 8 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि वाहन चालक नशे की हालत में था, लेकिन घायलों के परिजन इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हें.

आरोपी हुए गिरफ्तार

इसके साथ ही पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए अब तक घायलों के परिजनों के बयान के आधार पर कार चलाक प्रितपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब पुलिस इस पूरे मामले की संजीदगी को समझते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

English Summary: high speed vehicle crushed an elderly person
Published on: 30 March 2021, 06:22 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now