हीरो मोटोकॉर्प दोपहियां वाहन बनाने वाली मुख्य कंपनी है, जो भारत में दोपहियां वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए आए दिन बाजार में अपनी नई-नई बाइक लॉन्च करती रहती है.
Hero HF Deluxe का नया अवतार लॉन्च
इसी कड़ी में हीरो ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइकों में से एक एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) के नए एडिशन को लॉन्च किया है. कंपनी ने एचएफ डीलक्स के नए अवतार को अपडेट करते हुए पेश किया है. इस बेहतरीन बाइक में बहुत कुछ नया दिया गया है. तो चलिए इसके शानदार फिचर्स जानते हैं.
नए Hero HF Deluxe के दो वेरिएंट्स
बता दें कि कंपनी ने हीरो एचएफ डीलक्स के नए अवतार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. ये ग्राहकों के लिए किक-स्टार्ट और सेल्फ-स्टार्ट दोनों में उपलब्ध कराई जा रही है.
नए Hero HF Deluxe की कीमत
हीरो एचएफ डीलक्स के किक-स्टार्ट की शोरूम कीमत 60,760 रुपये है जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट की कीमत 66,408 रुपये है. आपको यहां ये भी बता दें कि आप हीरो एचएफ डीलक्स को बहुत ही कम दाम मात्र 7777 रुपये के डाउन पेमेंट पर ही अपने घर ले जा सकते हैं. ये ऑफर हीरो के सभी शोरूम में उपलब्ध करवाया गया है. हालांकि ये ऑफर अलग-अलग राज्यों में ऑन रोड कीमतों के मद्देनजर ऊपर नीचे हो सकते हैं.
नए Hero HF Deluxe का डिजाइन और रंग
मोटरसाइकिल की बिक्री में विजुअल अपील एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसलिए हीरो मोटोकॉर्प ने एचएफ डीलक्स को और अधिक स्टाइलिश बना दिया है. साथ ही इसे चार नए रगों में उपलब्ध करवाया गया है.
नए Hero HF Deluxe का माइलेज
अगर Hero HF Deluxe के माइलेज की बात कि जाएं तो ये वर्तमान समय में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है.
ये भी पढ़ें: हीरो कंपनी की बेहतरीन मोटरसाइकिल्स, पढ़ें पूरी Price List
नए Hero HF Deluxe का इंजन
अगर इसके इंजन की बात करें तो ये चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 7.9bhp और 8Nm का टार्क जनरेट करती है. इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और बेहतर ईंधन दक्षता में सहायता के लिए हीरो की i3S तकनीक के साथ उपलब्ध करवाई गई है.
नए Hero HF Deluxe का फिचर्स
इसमें पावर देने के लिए 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर लगा हुआ है.
इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर भी मिलता है, जो कंपनी क्रोम लेग गार्ड और टो गार्ड देती है.
इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स और भी बहुत कुछ मिलता है.