अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो जल्दी से इस लेख को पूरा पढ़ लें, क्योंकि इस लेख में हम आपको बिहार में 6 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरी के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसके आवेदन की अंतिम तारीख आज ही है. ऐसे में आप इस नौकरी के लिए हमारे लेख में दिए गए डारेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं. तो चलिए जानते है आवेदन कहां और कब से करें-
BPSC के इन पदों के आवेदन की आखिरी तारीख आज (BPSC Head Master Recruitment 2022)
दरअसल,बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC ने कुछ वक्त पहले ही हेड मास्टर के पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसके आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च रखी गई है. यानी इस जॉब के आवेदन के लिए बस आपके पास आज का ही वक्त है. ऐसे में अगर आप इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं और किसी वजह से आपने इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो जल्दी से कर लें.
ये भी पढ़ें: Govt Job Latest Update 2022:बिजली विभाग में निकली इन पदों पर भर्ती, ऐसे करें जल्द अप्लाई
पदों के बारे में विस्तार से जानकारी(Details about the posts)
BPSC Head Master Recruitment 2022 के तहत हेड मास्टर के कुल 6421 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
आवेदनकर्ता के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही इस नौकरी के इच्छुक लोगों का बीएड होना अनिवार्य है.
कैंडिडेट शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किया होना चाहिए. इसके लिए आवेदनकर्ता की उम्र 31 से 47 साल के बीच होनी चाहिए.
अगर पैसे की बात करें, तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को इस आवेदन के लिए 750 रुपए देने होंगे, जबकि एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपए शुल्क है.
लिखित परीक्षा के आधार पर इस जॉब के लिए चयन होगा. अगर आपका इन पदों के लिए चयन हो जाता है तो आपको महीने के 35 हजार रुपए सैलरी के साथ ही अन्य भत्ते दिए मिलेंगे.
कैसे करें आवेदन(how to apply)
इस जॉब के लिए आप केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस डायेरेक्ट लिंक पर जाकर आप इसकी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं- bpsc.bih.nic.in
अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं: onlinebpsc.bihar.gov.in