भारत में हरियाणा कृषि क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है जहां भारत में की जाने वाली कई उन्नत फसलों की खेती की जाती है. हरियाणा सरकार भी प्रदेश के किसानों को नई तकनीकी से रूबरू कराने और उन्नत बीजों के से सम्बंधित जकारियां देने के लिए कई तरह के आयोजन करती रहती है. इनमें से एक आयोजन हरियाणा कृषि विकास मेला भी है. सरकार हरियाणा कृषि विकास मेला 2023 का आयोजन इस साल चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में किए जाने की घोषणा की है. इस मेले में किसानों को उन्नत बीजों से बाज़ार में आई हुई नई तकनीकों की जानकारियां उपलब्ध कराई जाएँगी.
जानकारियों के साथ मनोरंजन की होगी सुविधा
मेले में किसान भाइयों को सरकार द्वार्ता उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जाकारी दी जाएगी. इस मेले में कृषि संबंधी जानकारियों के साथ ही कई मनोरंजक कार्यक्रमों को भी संचालित किया जायेगा.
कब से कब तक रहेगा मेला
चौधरी चरण सिंह कृषि विश्व विद्यालय के ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस मेले का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर तक किया जायेगा. इस मेले में कोई भी किसान घूमने या जानकारी को जुटाने के संबंध में आ सकता है. इसके साथ ही किसानों को अन्य कई तरह की जानकारियों के बारे में भी बताया जायेगा जो किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्थान या किसी कंपनी के द्वारा शुरू की गई उपलब्धी होगी. मेले में प्रमुख आकर्षण औद्योगिक प्रदर्शनी, फसल प्रतियोगिता, मिट्टी, पानी की जांच, बीजों की जानकारी एवं हरियाणा सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगें.
लकी ड्रा कार्यक्रम और जानकारी के लिए नंबर
इस मेले में हरियाणा सरकार प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित करेगी. इस सम्मान के लिए अधिकारीयों द्वारा जिन किसानों के नाम आए होंगे उनके नामों को लकी ड्रा के द्वारा निकाला जायेगा. इसके साथ ही मेले में हरियाणवी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा.
यह भी देखें- अरुणाचल प्रदेश के किसानों ने सियांग नदी पर बनने वाले 10,000 मेगावाट जलविद्युत परियोजना का किया विरोध
इसके साथ ही जो किसान इस मेले के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो वह किसान टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर कॉल कर सकते हैं. आप अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाईट www.agriharyana.gov.in पर जाकर भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं.