केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को अमरेली जिले में केंद्रीय पशुपालन मंत्री परशोत्तम रूपाला एवं स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क कर आमजन से अधिकाधिक मतदान का आह्वान किया.
जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात की जनता में भाजपा के प्रति सकारात्मक उत्साह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में फिर एक बार डबल इंजन सरकार बनने जा रही है. विकास कार्यो में तेजी तथा सुदृढ़ कानून व्यवस्था के प्रति गुजरात में भाजपा सरकारें हमेशा प्रतिबद्ध रही हैं.
गुजरात में चुनावी जनसंपर्क के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा के पक्ष में मतदान का आह्वान करते हुए आमजन एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा जनता से किए अपने वादे निभाती है, राष्ट्र धर्म से जुड़ी आस्था का सम्मान करना जानती है.
पिछले 8 साल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान राम का मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो चुका है. जम्मू-कश्मीर से 370 खत्म हो चुकी है. मोदी है तो मुमकिन है. जो संकल्प लिया वह निश्चित रूप से पूरा किया है. कैलाश चौधरी ने कहा कि गुजरात में भाजपा की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आप का चुनावी वादाखिलाफी का पुराना रिकॉर्ड रहा है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: कॉरपेट बॉम्बिंग यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब की जनता से जो छलावा किया है, गुजरात की जागरूक जनता उसे अच्छी तरह समझती है. वहीं सत्ता में आने के लिए राहुल गांधी द्वारा राजस्थान में जो वादे किए गए, अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है.