केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. चुनावी जनसम्पर्क के दौरान मंगलवार को कैलाश चौधरी ने साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वी.डी. झाला के समर्थन एवं भाजपा के पक्ष में आमजन से अधिकाधिक मतदान करने को आग्रह किया.
स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क के दौरान कैलाश चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र एवं राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार के फायदे बताए. कैलाश चौधरी ने जनसंपर्क से पहले पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान आपसी मतभेद भुलाकर पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटने की बात कही.
इस दौरान कैलाश चौधरी ने कहा कि चुनाव में आमजन के सामने एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जिसने राष्ट्रहित एवं जनहित में हमेशा प्रतिबद्ध होकर काम किया है. वहीं दूसरी ओर केवल चुनावी मौसम में दिखने वाली कांग्रेस एवं आप जैसी धोखेबाज विपक्षी पार्टियां आमजन को गुमराह करने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता देश की सबसे जागरूक एवं अपने विकास के प्रति सजग है. इसलिए चुनाव में सोच समझकर भाजपा को ही एकतरफा मतदान करते हुए अपने लोकप्रिय सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम करेगी. यह एक तरह से गुजरात की जनता की ओर से कांग्रेस एवं आप को चुनावी लफ्फाजी का मुंहतोड़ जवाब होगा और निश्चित रूप से भाजपा चुनावी मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतेगी.
जैसा की केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी प्रवास के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क एवं बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान कैलाश चौधरी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा फिर एक बार गुजरात में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर अपनी सरकार दोहराएगी.