बिजली विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड, जिसे GSECL के नाम से भी जाना जाता है, ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर, 2021 है. वहीं इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे-
पदों का पूरा विवरण
पदों के नाम (Name of Post)
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-इलेक्ट्रिकल) के 45 पद
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-मैकेनिकल) के 55 पद
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल) के 19 पद
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर – इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) के 10 पद
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-धातुकर्म) का 1 पद
-
विद्युत सहायक (जूनियर इंजीनियर-सिविल) के 25 पद
-
जूनियर प्रोग्रामर के 9 पद
-
कंपनी सेक्रेटरी का 1 पद
-
विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – मैकेनिकल) के 69 पद
-
विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट ग्रेड- I – इलेक्ट्रिकल) के 50 पद
-
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के 32 पद
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
विद्युत सहायक जेई पहले साल के लिए प्रति माह निश्चित पारिश्रमिक 37,000 रुपए महीना और दूसरे साल से पांचवें साल तक 39,000 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी.
-
विद्युत सहायक (प्लांट अटेंडेंट) को पहले साल के लिए हर महीने निश्चित 17,500 रुपए और दूसरे साल 19,000 रुपए महीना और तीसरे साल से पांचवें साल तक 20,500 रुपए महीना दी जाएगी.
-
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को 26,000 से 56,600 रुपए महीना नियमित स्थापना पर दी जाएगी
-
सीएस को 55,600 से 1,10,100 रुपए महीना दी जाएगी
-
जूनियर प्रोग्रामर को 45,400 रुपए से 1,01,200 रुपए महीना दी जाएगी
आयु सीमा (Age limit)
-
इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की आयु की बात करें तो, अनरिजर्व कैटेगरी (Unreserved Category) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 साल रखी गई है
-
रिजर्व कैटेगरी (Reserved Category) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन एग्जाम के आधार पर होगा. इसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GSECL) भर्ती 2021 के लिए www.gsecl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.