RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 31 December, 2021 12:17 PM IST
Onion Price.

जहाँ एक तरफ किसान खाद की कमी से लगातार परेशान होते नज़र आ रहे हैं, तो वहीँ दूसरीं तरफ अब ऐसा लगने लगा है कि इस बार उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है. पिछले कुछ समय से किसान बिना खाद ही फसलों की बुवाई कर खुद को अधिक नुकसान होने से बचाते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि खाद की कमी, उपज की कम कीमत और किसानों के खरीदे अनाज को रखने में लापरवाही की जा रही है.

कौड़ियों में भी नहीं बिक रहा प्याज  

खाद की कमी तो बुवाई शुरू होने से दिसंबर के अंत तक बनी हुई है. इस परेशानी से तंग आकर किसानों ने सरकार को अपने घेरे में लेते हुए कहा की सरकार दिल्ली दौड़ लगा रही है और बयान कुछ और दे रही है. विधानसभा में कुछ और बता रही है. उधर विदिशा में खुले में रखा धान भीगा, तो मंदसौर में बेमौसम की बारिश ने प्याज किसानों पर कहर ढाया है. कृषि उपज मंडी में रखी किसानों की प्याज की फसल भीग गई, जिसकी वजह से उसे कोई कौड़ियों में भी खरीदने को तैयार नहीं है. सुबह से दुकान पर लाइन लग रही हैं. हालात बिगड़े ना इस वजह से पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण हो रहा है.

फसल की बुवाई हो गई है, लेकिन खाद की किल्लत  अभी भी बनी हुई है. महिलाएं-बच्चों को भी लाइन में लगना पड़ रहा है. वहीं मंदसौर की मंडी में बेमौसम बरसात ने प्याज पर कहर ढाया है. जो प्याज आप 20-25 रु. प्रति किलो खरीद रहे हैं, उनके लिये इन किसानों को 50 पैसे प्रति किलो से लेकर ₹1 प्रति किलो तक ही मिल रहा है. किसानों के साथ हो रही इस परेशानी को देखने वाला कोई भी नहीं है. 

भालोट के किसानों के मुताबिक, मंडी में आए 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी फसल को कोई खरीददार नहीं मिला है. यही हाल रहा तो फसल मंडी में छोड़कर जाने को मजबूर होंगे. फसल को 50 पैसे प्रति किलो से लेकर ₹1 प्रति किलो के दाम मिल रहे हैं. इसमें लागत भी नहीं निकल रही है. मंडी तक लाने का भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है.

वहीं, दूसरे किसानों ने बताया कि हमारी फसल 50 पैसे से लेकर ₹1 किलो तक बिक रही है. वहीँ किसानों को 40 से ₹50 का खर्च आता है. हम कृषि उपज मंडी अपनी फसल लेकर आते हैं, तो प्रति कुंटल लगभग ₹100 का हमारा बड़ा होता है और जब ₹50 कुंटल में फसल बेच रहे हैं तो हमें जेब से ₹50 कुंटल का भुगतान करना पड़ रहा है. बता दें कि विदिशा मंडी में 953 मिट्रिक टन धान, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, वो दो साल से रखी है और सड़ चुकी है.

ये भी पढ़ें: Khad Beej Licence: खाद-बीज लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया, योग्यता और जरूरी दस्तावेज

सरकार कहती है कि खाद की किल्लत नहीं है. किसानों की दूसरी दिक्कत पर सवाल उसे कांग्रेस की साजिश लगती है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि ये तो कांग्रेसी हैं जो सरकार को बदनाम कर रहे हैं. मांग और पूर्ति पर भाव रहते हैं. खाद 2400-2800 बोरी हो गया है. पूरी सब्सिडी भारत सरकार ने दी है. जितना उपलब्ध कराया, उसका व्यस्थित वितरण हमने किया है. वहीं सदन के अंदर मंत्री जी ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल पर लिखित जवाब में कहा है कि रबी सीज़न में यूरिया का लक्ष्य 20 लाख मेट्रिक टन है. और मिला 11.07 लाख मेट्रिक टन है.

डीएपी का लक्ष्य 8.50 लाख मेट्रिक टन है और मिला 5.40 लाख मेट्रिक टन है वहीं, एनपीके का लक्ष्य 2.35 मेट्रिक टन है और मिला 3.44 लाख मेट्रिक टन है. इसके अलावा पोटाश का लक्ष्य 0.80 मेट्रिक टन मिला है, जो 0.56 लाख मेट्रिक टन मिला है

English Summary: Growing problems of farmers again, onions being forced to sell for 1 rupee
Published on: 31 December 2021, 12:26 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now