किसानों की स्थिति कभी स्थिर नहीं रहती है. वह रात दिन मेहनत कर खेती करते हैं, लेकिन उन्हें कभी अपनी मेहनत का फल मीठा नहीं मिलता है. कभी मौसम की मार फसलों को बर्बाद कर देती हैं, तो कभी बाज़ार में फसलों के गिरते दाम परेशान कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है.
दरअसल, यहां शीत लहर व कड़ाके की ठण्ड ने सब्जी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान (Heavy Damage To Other Crops Including Vegetables ) पहुँचाया है. बता दें कि बदलते मौसम ने किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. राजस्थान के सीकर, शेखावटी इलाके धोद और लोसल इलाके में 2 दिन से चल रही शीतलहर व कड़ाके ठंड की वजह से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई है. ऐसे में किसान अपनी फसलों की बर्बादी (Crop Failure) देख काफी परेशान हैं.
ठंड से फसलों को होगा नुकसान (Crops Will Be Damaged Due To Cold)
किसानों का कहना है कि कड़ाके की ठंड से सब्जियों को काफी नुकसान हो रहा है. इस कारण खेतों में सिंचाई के लिए डाले गए पाइप लाइन में बर्फ जमने की जानकारी मिली है. वहीं टमाटर, मटर, बैंगन, धनिया, आदि अन्य फसलों में पाला लगने लगा है.
ये भी पढ़ें: किसानों को न हो कभी बाढ़, सूखा जैसी कोई परेशानी, इसलिए उठाया था ये कदम, लेकिन अब..
हालात यह हैं कि सुबह के समय पत्तों पर जमी बर्फ पिघलने से नुकसान दिखाई देने लगा है. दोपहर की धूप लगने के बाद भी पत्ते मुरझाने लगे हैं.
कृषि विभाग का आंकड़ा (Agriculture Department Data)
जिले में लगातार दूसरे दिन तक खेतों में बर्फ जमने से सब्जियों में नुकसान का स्तर और बढ़ गया है. कृषि विभाग के मोटे आंकलन को देखा जाए, तो कई जगह अगेती फसलों में नुकसान का प्रतिशत 7 से 50 प्रतिशत तक है. इसके साथ ही गेंहू और जौ को छोडकऱ सभी फसलों की गुणवत्ता प्रभावित हो गई है. फिलहाल, नुकसान का सही आंकड़ा मौसम खुलने के बाद ही लगाया जा सकेगा.