RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 9 November, 2021 5:23 PM IST
Fodder Crop

आमतौर पर ये देखा गया है की किसानों को कई फसल को उपजाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ता है. इस समस्या के समाधान हेतु चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के वैज्ञानिकों ने हिसार के गांव चिड़ौद में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम विस्तार शिक्षा निदेशालय में चल रही फार्मर फर्स्ट परियोजना के तहत किया गया. जहां गांव के किसानों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. परियोजना में कार्यरत डॉ. आरएस श्योराण ने किसानों को रबी सीजन की चारा फसलों (Fodder Crops)  के उत्पादन को लेकर विस्तृत जानकारी दी. साथी ही उनके मन में चल रही दुविधा और सवालो का भी उत्तर दिया.

डॉ. श्योराण ने किसानों (Farmers)  को जई की ज्यादा कटाई वाली किस्मों की बिजाई की सलाह दी, ताकि हरे चारे की निरंतर उपलब्धता बनी रहे. उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से विकसित एचजे-8 किस्म की बिजाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस किस्म की औसतन पैदावार लगभग 550 क्विंटल हरा-चारा प्रति हेक्टेयर है. प्रशिक्षण में डॉ. अनिल मलिक व डॉ. राकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा.

किसान फास्फोरस वाली खादों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

आयोजन के दौरान किसानों की समझ को और बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि चारे वाली फसलों में नाइट्रोजन के साथ-साथ फास्फोरस (Phosphorus) वाली खादों का भी प्रयोग किया जाना चाहिए. इससे न सिर्फ फसल की उपज और गुणवत्ता पर असर पड़ता है बल्कि पशुओं के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है. जई के अलावा बरसीम की उन्नत किस्में, बिजाई व उत्पादन तकनीकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस अवसर पर किसानों को जई की एचजे 8 किस्म का बीज (Seed) वितरित किया गया, ताकि किसान अपने खेत पर ही इसका बीज भी तैयार कर सकें.

ये भी पढ़ें: हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से चारे का उत्पादन

इस महीने आयोजित होंगे कई और प्रशिक्षण कार्यक्रम

एचएयू के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान की ओर से किसानों के लिए विभिन्न प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा. संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा से मिली जानकारी के मुताबिक  संस्थान की ओर से दूध (Milk) और उसके उत्पादों का उत्पादन एवं विपणन का प्रशिक्षण 15 नवंबर को होगा. इसी तरह सब्जी फसलों के लिए नर्सरी उत्पादन विषय पर 22 नवंबर को ट्रेनिंग होगी.

वहीं गोदारा ने बताया कि मधुमक्खी पालन (Bee keeping) विषय पर 24  नवंबर से प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाएगा. ये प्रशिक्षण किसानों, युवाओं व ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजित होंगे. प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को संस्थान की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने आह्वान किया कि इन प्रशिक्षणों में हिस्सा लेकर प्रतिभागी अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वरोजगार स्थापित कर अपनी आमदनी में इजाफा करें.

English Summary: Green fodder up to 550 quintals will be available in this developed variety of oats
Published on: 09 November 2021, 05:27 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now