पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाता रहता है, ताकि ग्राहकों को भरपूर फायदा मिल सके. अगर आपको अपने बच्चों की पढ़ाई के खर्च की चिंता सता रही है, तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आया है, जिसमें आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए हर महीने पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
हम पोस्ट ऑफिस की जिस स्कीम के बारे में बात करने जा रहे है, वो मंथली सेविंग स्कीम (Post Office Monthly Saving Scheme) है, तो आइये इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं.
पॉलिसी में 6.6 प्रतिशत मिलता है ब्याज (6.6 Percent Interest is Available in the Policy)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत ग्राहक अपने 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे का खाता खुलवा सकते हैं. इसमें हर महीने 6.6 की दर से ब्याज मिलता है. इस तरह से आप अपने अपने बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च निकाल सकते हैं. बता दें कि अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए 2 लाख रूपए के निवेश के साथ खाता खोलते हैं, तो आपको 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से आप हर महीने बच्चे की पढ़ाई के लिए 1100 रूपए ब्याज प्राप्त कर सकते है. अगर सालाना की बात करें, तो आप 13200 की दर से ब्याज प्राप्त कर सकते है.
जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)
पॉलिसी में 1000 रुपए का करना होगा निवेश (1000 Rupees will Have to be Invested in the Policy)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 1000 रुपए जमा करना होगा. इस स्कीम में अधिकतम निवेश राशि निश्चित नहीं होती है. यदि आप इस स्कीम में सिंगल अकाउंट खोलते हैं, तो आपको 4.50 लाख रूपए का निवेश करना होगा. अगर ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं, तो इसमें निवेश राशि 9 लाख हो जाती है.