RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 November, 2022 5:06 PM IST
एपीओ को हटाने की मांग से संबंधित ज्ञापन 11 नवंबर को प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा था. सोमवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह की मौजूदगी में सुबह-सुबह ही प्रधान ब्लॉक पर पहुंच गए. (प्रतीकात्मक फोटो-सोशल मीडिया)

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के एपीओ को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के ग्राम प्रधान धरने पर बैठ गएं. नाराज प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी करने लगे.

मामले की सूचना पर पीलीभीत के विधानसभा पूरनपुर के विधायक, एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गए. विधायक के चार दिन में एपीओ के हटाने के आश्वासन पर प्रधानों ने धरना समाप्त किया.

ये है पूरा मामला

पूरनपुर ब्लॉक में तैनात मनरेगा के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) आदर्श कुमार और टांडा ग्राम पंचायत की प्रधान पूजा देवी के पति धर्मपाल के बीच 10 नवंबर को हाथापाई हुई थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एपीओ को हटाने की मांग से संबंधित ज्ञापन 11 नवंबर को प्रधानों ने एसडीएम को सौंपा था. सोमवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह की मौजूदगी में सुबह-सुबह ही प्रधान ब्लॉक पर पहुंच गए.

एपीओ के न हटाए जाने पर नाराज प्रधानों ने ब्लॉक के गेट पर ताला लगा दिया. सूचना पर विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम आशुतोष गुप्ता और सीओ ज्योति यादव पहुंच गईं. अधिकारियों द्वारा समझाने के बावजूद प्रधान एपीओ को हटाने की मांग पर अड़े रहे. विधायक द्वारा चार दिन का आश्वासन देने के बाद प्रधानों ने धरना समाप्त किया

प्रधानों की सीओ से हुई नोंकझोंक

विधायक के आश्वासन के बावजूद कई प्रधान धरना समाप्त करने के लिए राजी नहीं हुए. सीओ ने प्रधानों से धरने की अनुमति लेने की बात कही. इस पर प्रधान संगठन के लोग भड़क गए. तीखी नोंकझोंक के बाद प्रधानों ने पहले से ही प्रशासन को जानकारी देने की बात कही.

यह भी पढ़ें- गेहूं की बुवाई सिर पर, किसानों को नहीं मिल रही डीएपी; दिन निकलते ही समितियों पर लग जाती हैं लंबी-लंबी लाइनें

एपीओ को ब्लॉक परिसर में न घुसने की चेतावनी

धरना देने के लिए जिले की कई ग्राम पंचायतों से ग्राम प्रधान पहुंचे थे. प्रधानों ने जिलाधिकारी को भी फोन कर एपीओ को हटाने की मांग रखी है. इस दौरान प्रधानों ने चार दिन तक एपीओ को ब्लॉक परिसर में न घुसने की चेतावनी दी है.

English Summary: Gram Pradhan got angry on MGNREGA's APO, shouting slogans by locking the gate of the block office
Published on: 15 November 2022, 05:19 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now