डाक सेवा विभाग ने हजारों पदों पर भर्तियां निकाली है.जिसका विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई, 2020 है. इसके बाद से किए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 3,262
पदों के नाम (Name of Posts)- ग्रामीण डाक सेवक
केटेगरी निर्धारित पद (Category wise Posts)
Gen-1527 पोस्ट
OBC- 348 पोस्ट
SC-544 पोस्ट
ST-468 पोस्ट
PWD-87 पोस्ट
EWS-278 पोस्ट
नौकरी का स्थान (Job Location) - राजस्थान (Rajasthan)
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा (Education Eligibility and Age Limit)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि, इसमें कई वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट भी दी गई है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए प्रति माह से लेकर 14,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इसके लिए UR/OBC/EWS वर्ग के पुरुष (Male) उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.
महिलाओं और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री होगा.
ये खबर भी पढ़े: Latest Agriculture Jobs 2020: JRF, लीगल ऑफिसर समेत कई पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त किए अंकों के मेरिट के आधार पर ही होगा.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline) लॉगइन करें.
फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद Rajasthan (Cycle II - 3262 Posts) लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा. विज्ञापन से अपनी योग्यता जांचें.
-ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.